Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में बीडीसी सदस्य इसरायल हुसैन के अनसन को डीसीएलआर ने तुड़वाया

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान के बड़हरिया प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में पकड़ी पंचायत बीडीसी सदस्य इसराइल हुसैन का अनसन दूसरे दिन मंगलवार को समाप्त हो गया. डीसीएलआर ने शाम में जा कर अनशन तुड़वाया.

बता दे कि अनशन के दौरान उनके मिलने जुलने वालो का आना जाना लगा रहा. सुबह ही से अनशन स्थल पर भीड़ जमा होने लगी. इसी बीच अनशन पर बैठे बीडीसी सदस्य इसराइल हुसैन को चक्कर आने लगा तो आनन फानन में डॉक्टर की टीम को बुलाया गया. डॉक्टर की टीम आकर उक्त बीडीसी सदस्य को देखा उसके बाद पुनः वापस चली गई. फिर जैसे जैसे समय बीतते गया और किसी पदाधिकारी के नही पहुंचने के वजह से अनशन में शामिल बीडीसी सदस्यों व बीडीसी के गाँव के ग्रामीण उत्तेजित होने लगे. इसी बीच एक बार फिर बीडीसी सदस्य इसराइल हुसैन के हालत जब बिगड़ने लगी तो डॉक्टर की टीम आई और उन्हें दवा के लिए बोला तो उन्होंने दवा लेने से इनकार कर दिया. जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें स्लाइन लगाया.

वहीं दोपहर बाद अचानक बीडीसी सदस्य इसराइल हुसैन के समर्थकों ने प्रखण्ड व अँचल कार्यालय और आरटीपीएस कार्यालय के अंदर सभी कर्मियों को निकाल कर बाहर कर दिया और अँचल व प्रखंड कार्यलय में ताला जड़ दिया. ताला जड़ने की सूचना पर किसी कार्यक्रम में गये प्रखण्ड विकास पदाधिकारी तुरंत परखण्ड कार्यालय पहुँचे तो देखा कि सभी कर्मी बाहर है और कार्यालय में ताला जड़ा हुआ है. फिर उन्होंने जब ताला जड़ने की बात पूछी तो बीडीसी समर्थकों से कहा सुनी हो गई. जिसके बाद प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने सभी जगहों का ताला तोड़वाया. तब कर्मी अपने कार्यलय में जा कर काम किये. वही बीडीसी समर्थकों का कहना है कि तीस घण्टा से भी ज्यादा हो गया मगर कोई भी पदाधिकारी बीडीसी सदस्य इसराइल हुसैन की सुध्य लेने कोई नही पहुँचा. जब तक कोई पदाधिकारी नही पहुँचता ओर हमारी मांगे पूरी नही होती तब तक अनशन जारी रहेगा. वहीं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि कल शाम में भी अनशन स्थल पर गये थे. बीडीसी सदस्य को काफी समझाया बुझाया गया मगर वह कोई बात सुनने के मूड में नही है.आज एक तरंग के कार्यक्रम में थे तभी हमारे कर्मी ने बताया कि प्रखण्ड कार्यालय में ताला बीडीसी समर्थकों द्वारा जड़ दिया गया है, मै पहुंचा तो देखा कि ताला जड़ा गया है.

गौरतलब है कि पकड़ी पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत कार्य किया जा रहा था. जिसका विरोध बीडीसी सदस्य इसराइल हुसैन करते हुये कहा कि उक्त कार्य में अनियमितता के साथ साथ घटीया मटेरियल का प्रयोग किया जा रहा है जिसकी शिकायत उन्होंने बीडीओ से किया था लेकिन कोई करवाई नहीं हुयी तब वे सोमवार से अनसन पर बैठ गए थे.

You might also like

Comments are closed.