सीवान : ड्यूटी के दौरान होम गार्ड जवान की ट्रक से कुचलकर मौत, डीएम-एसपी ने परिजनों को दिया सात हजार रुपये की अनुग्रह राशि
नागेन्द्र तिवारी
सीवान में रविवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने होम गार्ड के एक जवान को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना सीवान-छपरा मुख्य सड़क पर दरौंदा थाना क्षेत्र के लीला शाह के पोखरा के समीप बने एक्साइज डिपार्टमेंट के चेक पोस्ट के पास की है.
बताया जाता है कि दरौंदा थाना क्षेत्र के ही पिपरा गांव निवासी और होम गार्ड जवान बच्चा यादव चेक पोस्ट पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें ठोकर मार कर कुचल दिया.जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गयी.
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गई. मृतक बच्चा यादव 1989 में बिहार गृह रक्षा वाहिनी की सेवा में आए थे. मृतक बच्चा यादव अपने पीछे अंशु कुमार यादव, रितेश कुमार तथा एक पुत्री रूबी कुमारी को छोड़ गए हैं. जबकि उनकी पत्नी का निधन करीब 15- 16 साल पूर्व हो गया था. जिसके बाद वही बच्चों का लालन-पालन कर रहे थे. बच्चा यादव के निधन के बाद बच्चों के सामने कठिन समस्या आ गई है.
वहीं सीवान सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद दिवंगत बच्चा यादव का पार्थिव शरीर बिहार गृह रक्षा वाहिनी के कार्यालय परिसर में लाया गया जहां जिलाधिकारी सुश्री रंजीता, पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा, पुलिस उपाधीक्षक कल्पनाथ सिंह तथा होमगार्ड के तमाम अधिकारी एवं सिपाहियों ने उनको पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं जिलाधिकारी व एसपी ने अंतिम संस्कार के लिए सात हजार रुपये की अनुग्रह राशि मृतक के बच्चों को दी. डीएम ने पीड़ित परिजनों को हर तरह सरकारी नियमानुसार लाभ मुहैया कराने का आश्वासन भी दिया.
Comments are closed.