सीवान : नौतन में ट्रैक्टर, पिकअप व मैजिक से भारी मात्रा में शराब बरामद, पांच धंधेबाज गिरफ्तार

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान की नौतन थाना पुलिस ने मंगलवार को वाहन जांच के दौरान एक मैजिक व पिकअप से 11 कार्टून अवैध देशी व विदेशी शराब जब्त किया. घटना थाना क्षेत्र के शाहपुर नहर पुल के समीप की है. वहीं एक ट्रैक्टर से भी पुलिस ने शराब बरामद किया. मामले में कुल पांच लोग गिरफ्तार किये गये हैं.
बताया जाता है कि नौतन पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक मैजिक व एक पिकअप से 11 कार्टून अवैध देशी और विदेशी शराब जब्त कर लिया. वहीं मैजिक पिकअप का लॉग बुक यूपी के आबकारी विभाग के नाम से पुलिस ने पाया. दूसरी तरफ जांच के ही दौरान ट्रैक्टर सीट के नीचे रखी शराब को भी बरामद किया गया. जिसमें 45 बोतल देशी व विदेशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में मैरवा थाना क्षेत्र के चितमठ निवासी रामायण राय, बड़का मांझा के सोनू गोड़, कबीरपुर निवासी आदंन कुमार, झारखंड रांची के राजू हांड़ी व परमेश पटेल नया गांव थाना मीरगंज जिला गोपालगंज के बताये जा रहे है.
गौरतलब है कि सुबे में शराबबंदी कानून के लागू हुए 18 माह से अधिक हो गए, परंतु सीमा क्षेत्र यूपी से शराब की तस्करी करने में आज भी शराब माफिया व शराब तस्कर शराब की तस्करी करने में सफल हैं. लाख कोशिश के बाद भी उम्मीद पर पानी फिर जा रहा है. उधर थाना प्रभारी ने बताया कि गश्ती जारी है, किसी भी हाल में तस्करों की खैर नहीं होगी.
Comments are closed.