सीवान : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने केंद्र सरकार के चार सालों की उपलब्धियों का किया बखान
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय केंद्र सरकार की चार साल की उपलब्धियों का जमकर बखान किया. सीवान अतिथि गृह में आयोजित प्रेस वार्त्ता कर मंगल पांडेय केंद्र सरकार की उपलब्धियों विकास कार्यों को एक एक कर गिनाया.
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने देश के 22 करोड़ गरीब परिवारों को सीधे तौर पर सहायता तथा उनकी आर्थिक व सामाजिक स्थिति को बदलने की बात कही. उन्होंने बताया कि देश में बैंकिंग सुविधा से वंचित परिवारों को खाता खुलवाकर बैंकों से जोड़ा गया है ताकि उन्हें मिलने वाली कोई भी सरकारी सहायता सीधे उनके खाते में आ सके. केंद्र सरकार ने तीन करोड़ 80 लाख महिलाओं की जगह 8 करोड़ गरीब महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन मुफ्त देना सुनिश्चित किया है. स्वच्छ भारत मिशन में 7. 25 करोड़ से अधिक शौचालय का निर्माण हुआ है जबकि एक करोड़ से अधिक परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर उपलब्ध कराया गया है. देश के चार करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई जा रही है जबकि 1.11 करोड़ लोगों को मुद्रा योजना का फायदा मिला है. देश के करीब 50 करोड़ लोगों को पांच लाख का हेल्थ बीमा दिया जा रहा है. इसके अलावा बच्चों में महिलाओं का टीकाकरण प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से जरूरी दवाएं 50 प्रतिशत से कम दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है. घुटनों के प्रत्यारोपण की कीमतों में 50 से 70 प्रतिशत की कमी लाने सहित सहित अन्य कई कार्य हुए हैं. उन्होंने बताया कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए बहुआयामी प्रयास किए गए हैं.
अनुसूचित जाति जनजाति समुदाय के कल्याण के लिए 95 करोड़ रुपए का ऐतिहासिक बजट दिया गया है. विभिन्न कमजोर जातियों को छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. एससी एसटी एक्ट को मजबूत किया गया है. साथ हीं उन्होंने बताया कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाला अर्थव्यवस्था बन गया है. देश के 100 शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में चयनित कर उनके विकास पर राशि खर्च की जा रही है. देश के हर गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना चलाई जा रही है. केंद्र सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जो कदम उठाए हैं उसकी विश्व भर में प्रशंसा हो रही है. नोटबंदी से काले धन का पर्दाफाश हुआ है जबकि मॉरीशस साइप्रस स्विट्ज़रलैंड और सिंगापुर से कालेधन की रोकथाम के लिए संधीयां हुई हैं. आर्थिक भगोड़ों की संपत्ति जप्त की जा रही हैं. बेनामी संपत्ति एक्ट से काले धन के कारोबार पर लगाम लगा है. प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत एक करोड़ 26 लाख बालिकाओं के खाते खोले गए हैं. उन्होंने ने बताया कि देश में सात आईआईटी सात आईआईएम 14 आईआईआईटी तथा कई के नए विश्वविद्यालय खोले गए हैं. स्किल इंडिया के माध्यम से एक करोड़ से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है. वहीं खेलो इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत की गई है जहां प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को 8 वर्ष के लिए पांच लाख की सहायता दी जा रही है. इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री ने सर्जिकल स्ट्राइक विश्व भर में योग की मान्यता जलवायु परिवर्तन में भारत की भूमिका तथा 104 सैटेलाइट के सफलतापूर्वक लॉन्च की बात भी प्रेस वार्ता के दौरान रखी. वहीं इस दौरान एक हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार ने कुर्सी नहीं मिलने को लेकर जमकर बखेड़ा खड़ा कर दिया, जिसपर नाराज होकर स्वास्थ्य मंत्री ने अपनी प्रेस वार्त्ता समय से पूर्व ही खत्म कर दी.
प्रेस वार्ता के दौरान जदयू के विधान पार्षद शिव प्रसन्न यादव, विधान पार्षद टुन्ना पांडेय, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो अभिमन्यु सिंह, रामाकांत पाठक, संजय पांडेय, राहुल तिवारी, सुधीर जायसवाल, जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल, योगेन्द्र सिंह, जितेन्द्र स्वामी, देवेश कांत सिंह, विनोद दुबे, राजेश श्रीवास्तव, भाजपा किसान प्रकोष्ट के प्रदेश मंत्री बिटटु सिंह, धनंजय सिंह, सांसद पुत्र हैप्पी यादव, देवेन्द्र गुप्ता व सोनू कुमार सिंह मौजूद रहें.
Comments are closed.