Abhi Bharat

सीवान : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने माना कि डिमांड से कम हो रही एंटी रेबीज इंजेक्शन की आपूर्ति

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में दो दिवसीय दौरे पर आये सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वे बिहार में लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करायेगें जिसके लिए वे लगातार प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि इस बात का साबुत है कि राज्य के सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों में पहले की अपेक्षा ज्यादा दवाएं मिल रहीं हैं.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय शनिवार को जिला भाजपा कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने पार्टी के लिए लिए जा रहे चंदा पर कहा कि दो हजार से कम की राशि को नकद दिया जा सकता है लेकिन उससे अधिक की राशि दान देने वाले को अपना आधार कार्ड व पैन कार्ड भी सबमिट करना होगा. वहीं उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि एनडीए की सरकार अपराधियों को संरक्षण नहीं देती हैं यहाँ जो भी अपराध करेगा जेल जाएगा. साथ ही उन्होंने बिहार में होने वाले उप चुनाव में एनडीए गठबंधन की जीत का दावा भी किया.

वहीं उन्होंने जिले में एंटी रैबीज इंजेक्शन के उपलब्ध नहीं होने के सवाल पर कहा कि जिस कम्पनी को एंटी रैबीज इंजेक्शन की आपूर्ति के लिए टेंडर दिया गया है वह कंपनी डिमांड के अनुरूप रिक्वायरमेंट पूरी नहीं कर पा रही है, जिस कारण यह समस्या हो रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने जल्द ही इसका समाधान किये जाने की बाते कहते हुए हर जगह एंटी रेबीज इंजेक्शन उलब्ध कराये जाने की बाते कही.

स्वस्थ्यंत्री मंगल पाण्डेय के प्रेसवार्ता के दौरान  सदर भाजपा विधायक ब्यासदेव प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, रामायण मांझी, प्रदीप कुमार रोज, आदित्य पाठक आदि मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.