Abhi Bharat

सीवान : मोबाइल एप्प के द्वारा घर-घर जा बीएलओ करेंगे वोटरों का सत्यापन

अभय शंकर

https://youtu.be/lrMDBqg0S6c

सीवान के हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार सिंह व प्रभारी पंचायत राज पदाधिकारी करुणानंद पुरुषोत्तम के नेतृत्व में जिला से आये मास्टर ट्रेनर अजीत कुमार दास व संतोष कुमार द्वारा प्रखंड अंतर्गत 108 रघुनाथपुर के 42 तथा 109 दरौंदा विधानसभा के 72 बूथों के बीएलओ के साथ बैठक आयोजित की गई.

इस दौरान जिले से आये मास्टर ट्रेनर ने बताया कि निर्वाचन का सारा कार्य मोबाइल के माध्यम से होगा. इसके लिये सभी बीएलओ के पास एंड्राइड मोबाइल सेट होना जरूरी है. अब सभी बूथ स्तरीय पदाधिकारियो को नेट एप्लिकेशन के माध्यम निर्वाचन के कार्य संपादित करना है. वहीं पूर्व गतिविधियों के तहत मतदाताओं को उनके पास उपलब्ध दस्तावेज के आधार पर मतदाता सूची में उनके नाम की जांच की जायेगी. सभी मतदाताओं को इपिक के अतिरिक्त अन्य दस्तावेज यथा पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, राशनकार्ड जांच के समय दिखाना अनिवार्य होगा. इस अवधि में मृत, सिफ्टेड एवम अपंजीकृत मतदाता की जानकारी प्राप्त करनी है.

वहीं जीपीएस करुणानंद पुरुषोत्तम ने बताया कि हाइब्रिड बीएलओ रजिस्टर ऐप के द्वारा संबंधित बीएलओ आपने मतदान क्षेत्र के मतदाताओ के घर-घर जाकर वोटरों का सत्यापन, वोटरलिस्ट के सेक्शन, नाम, पता तथा बूथों का लोकेशन का कार्य को पूरा करना है. नेशनल वोटर सर्विस एप्प के माध्यम से मतदाता स्वयं अपने एपिक में नाम, उम्र, पता आदि में सुधार करने के लिये चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित दस्तावेज यथा आधारकार्ड, पेनकार्ड, ड्राइवरी लाइसेंस आदि के हार्डकॉपी के साथ अप्लाई कर सकते है. ये अभियान 30 सितम्बर तक चलेगा. इसके पश्चात अगले माह से नाम जोड़ने का कार्य किया जायेगा.

मौके पर प्रधान सहायक अखिलेश्वर मिश्र, अब्दुल रहमान अंसारी, इरशाद हुसैन, अवशेष कुमार, माइकल पीटर समेत बीएलओ मे विजय कुमार दास,अजित बैठा, रिंकू मिश्रा, कुतुबतारा, बैरिस्टर यादव, प्रमिला देवी, सेराज हवारी, कुमारी उमा, मो नजरे, इन्द्रासन पंडित, रुस्तम अली, हरेंद्र शर्मा, शाहजाद अली, जयशान्ति देवी, संदीप कुमार महतो, सरोज शर्मा, जमा अहमद रिजवी, सुनील कुमार गुप्ता, जयप्रकाश राम समेत सभी 114 बीएलओ मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.