सीवान : दहेज के लिए नव विवाहिता की फांसी लगाकर हत्या

अभिषेक श्रीवास्तव
एक तरफ जहां राज्य सरकार दहेज प्रथा कोबख्तम करने के लिए अभियान चला रही है वहीं दूसरी ओर सीवान में गुरुवार को दहेज के लिए एक नवविवाहिता की ससुराल वालों ने गले में फांसी डालकर हत्या कर डाली. घटना बड़हरिया थाना क्षेत्र के बरहनी स्थित भटवलिया गांव की है. मृतका की पहचान गौतम बुद्ध नगर थाना क्षेत्र के तरवारा गांव निवासी 23 वर्षीय नेहा देवी के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक नेहा की 7 माह पूर्व भटवलिया गांव में शादी हुई थी. शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर आए दिन नेहा को प्रताड़ित किया करते थे और उसके साथ मारपीट भी करते थे. वहीं गुरुवार को एक बार फिर दहेज की मांग को लेकर ससुराल वालों ने नेहा के साथ मारपीट की और गले में रस्सी डालकर उसकी हत्या कर डाली. बाद में उसके शव को फंदे से लटका कर आत्महत्या किए जाने की साक्ष्य बनाने की कोशिश की.
फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं मृत्तका के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं. मृतका के एक करीबी रिश्तेदार सीवान सदर अस्पताल के कर्मचारी हैं.
Comments are closed.