सीवान : कंस्ट्रक्शन कंपनी के स्टाफ की हत्या मामले आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार, हथियार व रुपये भी बरामद
एन के भोलू
सीवान पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने बीते दिनों हुई कमला आदित्य कंस्ट्रक्शन कंपनी के लेबर ठीकेदार हत्या मामले में आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं.
गुरुवार को एसपी नवीन चंद्र झा ने प्रेसवार्त्ता कर इसका खुलासा किया. एसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के पास से एक पिस्टल, दो देसी कट्टा, 14 कारतूस, 4 लाख 50 हजार कैश व दो बाइक बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि उक्त हत्या मुजफ्फरपुर जेल में बंद चंदन सिंह के इशारे पर हुई है. घटना के दिन मुजफ्फरपुर जेल में बंद चंदन सिंह से व्हाटसअप से इन अपराधियो की बात की बात हुई थी. उन्होंने यह भी बताया कि अपराधियों ने अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है.
बता दें कि बीते 9 दिसम्बर को पचरुखी थाना क्षेत्र के पडौली गाँव के नहर के पास कमला आदित्य कंस्ट्रक्शन कंपनी के लेबर ठीकेदार सुमित कुमार की हुई थी हत्या कर फेंकी गई लाश बरामद हुई थी. सुमित से पूर्व में रंगदारी की मांग भी की गई थी.
Comments are closed.