Abhi Bharat

सीवान : जीआरपी ने पांच लाख की शराब पर चलाया जेसीबी

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में मंगलवार को रेल पुलिस द्वारा जब्त की गयी करीब चार सौ लीटर शराब को जेसीबी चलाकर नष्ट किया गया. वहीं नष्ट किये जाने के बाद शराब और उसकी बोतल के कचड़े को जमीन के अंदर दबा दिया गया.

बता दें कि सीवान रेलवे जंक्शन परिसर में जब बरामद शराब को नष्ट किया जा रहा था. उस समय उसे देखने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. जीआरपी थाने द्वारा 21 मामलों में जब्त की गयी शराब को कार्यपालक दंडाधिकारी नवल किशोर प्रसाद, उत्पाद निरीक्षक कृष्णा सिंह, उपनिरीक्षक मनोज राय और रेल थानाध्यक्ष शशि कपुर की देखरेख में नष्ट किा गया. उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि नष्ट कि शराब की मात्रा करीब चार सौ लीटर थी. जिसकी कीमत करीब पांच लाख रुपए होगी. उन्होंने बताया कि जिस कांडों में दो से अधिक बोतल शराब बरामद हुई थी. उसी में दो बोतल साक्ष्य के लिए छोड़कर सभी को नष्ट कर दिया गया है.

बरामद शराब को पहले एक स्थान पर रखा गया. उसके बाद जेसीबी चलाकर उसे नष्ट किया जाने लगा. नष्ट करने के बाद उसे जमीन के अंदर मिट्टी खोदकर दबा दिया गया. इस कार्रवाई का विभाग द्वारा वीडियोग्राफी भी कराई गई.

You might also like

Comments are closed.