सीवान : मैरवा रेलवे स्टेशन पर वेंडरों से अवैध वसूली जा न्यूज़ कवर करने पर जीआरपी ने पत्रकार को पीटा
पीयूष कुमार
सीवान के मैरवा रेलवे स्टेशन परिसर में शुक्रवार को जीआरपी द्वारा वेंडरों से अवैध वसूली किये जाने का विरोध करना एक स्थानीय पत्रकार को महंगा पड़ गया . जीआरपी पुलिस ने पत्रकार को पकड़ न सिर्फ उसकी पिटाई कर दी बल्कि घंटो बंधक भी बनाये रखा.
मिली जानकारी के अनुसार, एक वेब जर्नलिस्ट ने शुक्रवार को मैरवा रेलवे स्टेशन परिसर में कार्यरत जीआरपी द्वारा वहां के वेंडरों से अवैध वसूली किये जाने को अपने कैमरे में कैद कर लिया. जिसकी जानकारी मिलने पर रेल पुलिसकर्मियों ने पत्रकार को पकड़ लिया और उसके कैमरे से सारी तस्वीरों को डिलीट कर उसके साथ मारपीट की और फिर उसे रेल थाना हाजत में घंटो बंधक बना कर रखा. कुछ स्थानी लोगो ने इसका विरोध किया, बहुत हल्ला हंगामा के बाद पत्रकार को मुक्त कराया जा सका.
गौरतलब है कि मैरवा जीआरपी द्वारा वेंडरों से अवैध वसूली और शराब तस्करी करने वालो से अवैध तरीके से रुपये की उगाही किया जाता है और शराब की तस्करी करने वालो से जप्त की गई शराब की अवैध तरीको से मार्केट में बिक्री की जाती है.
Comments are closed.