Abhi Bharat

सीवान : फर्जी एसडीएम बन रेलवे अधिकारियों पर धौंस जमाते युवक को जीआरपी ने किया गिरफ्तार

अभिषेक श्रीवास्तव

https://youtu.be/4TSksaprLI8

वैसे तो सीवान नटवरलाल का शहर है और नटवर लाल देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में एक बड़े ठग के नाम पर जाने जाते थे. लेकिन बुधवार को सीवान जीआरपी ने एक बार फिर एक नटवरलाल का पर्दाफाश किया. यह नटवरलाल देखने में कोई दबंग नहीं और ना ही कोई वृद्ध व्यक्ति है बल्कि यह नटवरलाल एक युवा लड़का है जो विगत कई महीनों से खुद को गोपालगंज जिले का सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) बता कर सीवान रेलवे जंक्शन पर आरपीएफ, जीआरपी एवं अन्य कार्य विधियों की जांच किया करता था और अधिकारियों से खूब खातिरदारी कराया करता था.

बताया जाता है कि बुधवार को भी इस फर्जी एसडीएम ने सीवान रेलवे जंक्शन पर आकर रेलवे अधिकारियों पर अपनी धौंस जमाने की कोशिश करते हुए हड़काना शुरु किया. लेकिन जीआरपी प्रभारी को कुछ शक हुआ जिसके बाद उन्होंने पूछताछ की तो उसका पोल खुल गया. जिसके बाद मालूम हुआ कि वह गोपालगंज का रहने वाला है और उसका नाम औरंगजेब अली है, जो कुछ दिन पूर्व एक अधिकारी के साथ रहकर अपने आप को खुद अधिकारी के रूप में ढाल चुका था.

इस नए नटवरलाल के पास से गोपालगंज एसडीएम का एक फोटो लगा आईकार्ड भी बरामद हुआ. जिस पर गोपालगंज जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के फर्जी दस्तखत भी पाए गए. बहरहाल सीवान रेल पुलिस ने शक के आधार पर इस नटवरलाल को गिरफ्तार कर लिया है और अब जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है.

You might also like

Comments are closed.