सीवान : जीरादेई के सजना गांव में आम सभा आयोजित
रवि प्रकाश
सीवान के जीरादेई प्रखण्ड के छोटकमांझा पंचायत के सजना गांव में शनिवार को आम सभा का आयोजन किया गया. जिसमें पंचायत के प्रत्येक वार्ड में बाकी या अधूरे कार्यों को पूरा करने को लेकर चर्चा की गई.
पंचायत के मुखिया पति सह भजपा नेता रामपुकार चौहान ने बताया कि 2019-2020 में पूरा करने वाले योजनाओं का खाका तैयार किया गया है. जिसे इस आम सभा मे पारित करा दिया जाएगा. उन्होंने पंचायत में चौमुखी विकास के अपने वायदे को दोहराते हुए बताया कि पंचायत के के हर जरूरतमंद को मदद किया जाएगा.
मौके पर कार्यपालक सहायक समशेर, बीडीसी रामायण साह, वार्ड सदस्य मनोज मांझी, नैना देवी, अरविंद सिंह, उदेश यादव, गीता देवी व रमेश गोंड के साथ सैकड़ो लोग मौजूद रहें.
Comments are closed.