सीवान : मैरवा में कार पर सवार आठ पेटी विदेशी शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

संदीप यति
https://youtu.be/mn3G4lnK7bI
सीवान के मैरवा में शुक्रवार को सीवान-मैरवा मुख्य मार्ग के लक्ष्मीपुर ओवर ब्रिज के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से आठ पेटी विदेशी शराब के साथ चार तस्कर पुलिस ने गिरफ्तार किया.
मिली जानकारी के अनुसार, मैरवा पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के आधार पर एक कार से आठ पेटी विदेशी शराब को बरामद किया. जिसके बाद पुलिस ने शराब के साथ कार को भी जब्त कर लिया. वहीं पुलिस ने कार में बैठे चार तस्कर को भी गिरफ्तार कर किया.
गिरफ्तार शराब तस्करो में एक राकेश कुमार पाठक पिता सूर्यदेव पाठक जो छपरा जिला के ठिकहा मरीचा के निवासी बताया जा रहा है. दूसरा छोटन कुमार पिता मुन्नी जी प्रसाद जो छपरा जिला के साहेबगंज सोनारपट्टी का निवासी बताया जा रहा है. तीसरा राजा कुमार पिता स्व शिवजी प्रसाद जो छपरा जिला के साहेबगंज के निवासी बताया जा रहा है. वही चौथा गौरव कुमार गिरी पिता स्व वीरेंद्र गिरी जो छपरा जिला के आर्या नगर के गिरी टोला का निवासी बताया जा रहा है.
Comments are closed.