Abhi Bharat

सीवान : अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, चोरी की तीन बाइक बरामद

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में रघुनाथपुर पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. वहीं मामले में चोरी की तीन मोटरसाइकिलों को भी बरामद किया गया है.

बताया जाता है कि रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव से तीन दिन पूर्व हुई मोटरसाइकिल चोरी के बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर थाना के पतार बाजार से दो युवकों को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. जिनकी निशानदेही पर और दो मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया. रघुनाथपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि आदमपुर गांव से चोरी की गई मोटरसाइकिल पतार बाजार में है. इसको लेकर बुधवार को सुबह छापेमारी की गई. इसमें यूपी के देवरिया जिले के बनकटा थाना के जनिरहा निवासी अजीत सिंह और सीवान के आसाव थाना के पचबेनिया निवासी बेचू पांडेय को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 24 हजार 500 रुपये और एक मास्टर चाबी को भी बरामद किया गया है.

वहीं इन दोनों की निशानदेही पर रघुनाथपुर बाजार से चोरी की और दो मोटरसाइकिलों के साथ दो को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दूसरी मोटरसाइकिल रघुनाथपुर बाजार के राजपुर मोड़ के पास राकेश पांडेय के यहां से और तीसरी कृष्णा कुमार गौड़ के यहां से बरामद की गई. उन्होंने बताया कि इन चारों की गिरफ्तारी के निशानदेही पर और जगह छापेमारी जारी है और कुछ लोगों को भी गिरफ्तार किए जाने की संभावना है. उन्होंने बताया कि आदमपुर गांव से 27 नवंबर की रात एक शादी समारोह से थाना के पिपरा निवासी महेश कुमार भगत की मोटरसाइकिल चोरी हुई थी, जो तीसरे दिन ही बरामद कर ली गई.

You might also like

Comments are closed.