सीवान : कुशवाहा आंदोलन समिति प्रमुख रवि कुशवाहा समेत चार ने सीजेएम कोर्ट में किया सरेंडर, भेजे गयें जेल

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में मंगलवार को कुशवाहा आन्दोलन समिति के प्रमुख रवि कुशवाहा ने अपने बाकी तीन सहयोगियों के साथ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. जहाँ से चारों लोगों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इसके पूर्व सोमवार को पुलिस ने रवि कुशवाहा के गिरफ्तार 84 साथियों को सीजेएम कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया.
बता दें कि बीते रविवार को रवि कुशवाहा ने जिले भर से कुशवाहा समाज के युवाओं को एकत्रित करते हुए कुशवाहा आन्दोलन समिति के बैनर तले शहर में मार्च निकाल प्रदर्शन किया और उसके बाद सीवान रेलवे जंक्शन पर जाकर उग्र प्रदर्शन करते हुए करीब चार गहनते तक रेल परिचालन को बाधित कर डाला. जीके बाद मौके पर पहुंचे डीएम महेंद्र कुमार और एसपी नवीन चंद्र झा के सख्त रुख अख्तियार करने पर लोगों ने रेल चक्का जाम बंद किया. इस मामले में करीब हजार लोगों को अभियुक्त बनाते हुए पुलिस ने रविवार को ही 84 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ़्तारी के समय सभी लोग यही समझ रहे थे कि उन्हें ऐतिहातन गिरफ्तार किया जा रहा है और शाम को पीआर बांड भरा कर छोड़ दिया जाएगा. लेकिन सभी को रात भर थाना में रखने के बाद सोमवार की सुबह मिनी बस में भर कर सीजेएम कोर्ट पेश किया गया. जहाँ से उन्हें सीवान मंडलकारा भेज दिया गया.
वहीं उसके बाद से पुलिस रवि कुशवाहा के एतालाश में लग गयी थी और उसके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही थी. जिसके बाद मंगलवार को रवि कुशवाहा ने अपने तीन सहयोगियों हरेन्द्र कुशवाहा, गोपाल जी कुशवाहा और अरस्तु कुशवाहा के साथ सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. जहाँ चारो को जेल भेज दिया गया. इस दौरान रवि कुशवाहा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पुलिस सरकार के इशारे पर जानबूझ कर उन्हें और उनके समाज के लोगो को गिरफ्तार कर रही है जबकि उन्होंने अपने मार्च और प्रदर्शन के लिय जिला प्रशासन से अनुमति लेने के बाद ही मार्च और प्रदर्शन किया था. रवि कुशवाहा ने कहा कि जबतक सरकार कुशवाहा समाज को आरक्षण देने की घोषणा नहीं करेगी उनका आन्दोलन जारी रहेगा. वे सैकड़ो बार जेल जाने के लिए तैयार हैं.
Comments are closed.