सीवान : मैरवा में शिक्षा सेवियों का चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण आरंभ
चमन श्रीवास्तव
सीवान के मैरवा में जन शिक्षा निदेशक बिहार, पटना व यूनिसेफ के सौजन्य से जिला के शिक्षा सेवकों (टोला सेवकों एवं तालिमी मरकज) का राज्य स्तरीय चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, मैरवा सीवान में आरंभ हुआ.
बता दें कि यह प्रशिक्षण दो बैंचों में संचालित किया जा रहा है। पहले बैच के प्रशिक्षण में रघुनाथपुर, मैरवा व बसंतपुर के 43 शिक्षा सेवियों ने भाग लिया. वहीं दूसरे बैच के प्रशिक्षण में लकड़ी नबीगंज, दरौली एवं गुठनी के 42 टोला सेवकों व तालिमी मरकजों ने प्रतिभाग किया. कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मैरवा के प्राचार्य रविंद्र कुमार सिंह ने विगत शनिवार को दीप प्रज्वलित कर की. उन्होने शिक्षा सेवकों को प्रशिक्षण के अनुरूप कार्य करने की करने की अपील की.
महाविद्यालय के अतिथि व्याख्याता एवं केआरपी त्रिलोकी नाथ चतुर्वेदी ने राशि छोड़ से नई दिशा प्राप्त कर शिक्षा जगत में नये कीर्तिमान के साथ जिले को सुशिक्षित करने में शिक्षा सेवकों की उपयोगिता पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि आप भी भी जिले में शिक्षा जगत में जागरुकता की आवश्यकता है. वहीं दीपायतन के प्रभारी एवं व्यवस्थापक अवधेश के नारायण ने बताया कि शिक्षा सेवक विद्यालय में बच्चों के नामांकन व ठहराव से लेकर महिलाओं को साक्षर बनाने में अपनी महती भूमिका अदा करते हैं. डीपीओ साक्षरता ने कार्यक्रम के सफल संचालन की कामना की.
मौके पर जिला केआरपी विश्व मोहन कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार पांडेय, माया सिंह, नीतू कुमारी, महाविद्यालय के अतिथि व्याख्याता शंभू सिंह, इंदू कुमारी, साक्षरता विभाग के लिपिक मनोज कुमार समेत सैकडों प्रशिक्षु शिक्षा सेवी मौजूद थे।
Comments are closed.