Abhi Bharat

सीवान : सीएसपी संचालक हत्या-लूटकांड में हथियारों के साथ चार गिरफ्तार, नहीं मिली लूट की रकम

अभिषेक श्रीवास्तव

https://youtu.be/X_PVpJEklSs

सीवान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पिछले दिनों जीबी नगर थाना के जगदीशपुर मोड़ पर हुई एक सीएसपी संचालक की हत्या और दो लाख 40 हजार रुपये लूटकांड का पर्दाफाश करते हुए चार लुटेरो को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस लूटी गई रकम बरामद नहीं कर सकी है.

शनिवार को सीवान के एसपी नवीन चंद्र झा ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर बताया कि पकड़े गए चारो अपराधी जीबी नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले है और इनके ऊपर सीवान, गोपालगंज एवं छपरा के अलग-अलग थानों में दर्जनों कांड दर्ज है और ये कुख्यात अपराधी है. एसपी ने बताया कि गोरियाकोठी थाना क्षेत्र में लूट एवं हत्या के बाद महाराजगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में लगभग 6 थानाध्यक्ष समेत आईटी सेल के प्रभारी को मिलाकर एसआईटी का गठन किया गया था. गुप्त सूचना मिली कि रामनगर चीनी मिल के पास कुछ अपराधी डकैती की योजना बना रहे हैं. उसी दौरान पुलिस ने छापेमारी कर चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार अपराधियों में भुवर महतो, पुष्पेंद्र कुमार, पिंटू कुमार एवं प्रकाश तिवारी शामिल है. इनके पास से चार देसी कट्टा, आठ जिंदा गोली एवं एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. एसपी ने बताया कि पिछले वर्ष शहर के श्रीराम फाइनेन्स कंपनी के कर्मी को गोलीमारकर 10 लाख रुपये की लूट हुई थी. जिसमें 9 लाख रुपये की बरामदगी हो गई थी, लेकिन अपराधी फरार चल रहे थे. इन्होंने ही उस कांड को अंजाम दिया था.

You might also like

Comments are closed.