Abhi Bharat

सीवान : अलीशा इंटरनेशनल प्लेसमेंट एजेंसी पर पुलिस का छापा, कबूतरबाजी के आरोप में संचालक समेत चार गिरफ्तार

आलोक कुमार

सीवान में कबूतरबाजी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं बड़े पैमाने पर अलग अलग लोगों के नाम से बने पासपोर्ट भी जब्त किए गए हैं. घटना नगर थाना के सहायक सराय ओपी क्षेत्र के तरवारा रोड की है. जहां अलीशा इंटरनेशनल नामक एक प्लेसमेंट एजेंसी में पुलिस ने छापेमारी कर यह कार्रवाई की.

बताया जाता है कि सीवान एसपी नवीन चन्द्र झा को इस प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा लोगों को फर्जी तरीके से विदेश भेजे जाने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर एसआईटी की टीम ने वहां छापेमारी की. छापेमारी में प्लेसमेंट एजेंसी के अनाधिकृत रूप से संचालित किए जाने की बात उजागर हुई. जिसपर पुलिस ने उसके संचालक और वैशाखी निवासी मिथिलेश सिंह सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं पुलिस को वहां से एक मोबाइल और एक लैपटॉप के साथ भारी मात्रा में अलग अलग लोगों के नाम से बने पासपोर्ट भी मिले. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन ने जुटी हुई है. सभी गिरफ्तार लोगों को मुफस्सिल थाना के हाजत में रखा गया है जहां एसपी नवीन चंद्र झा ने भी आकर पूछताछ की.

You might also like

Comments are closed.