सीवान : हथियार तस्कर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, दो पिस्टल, चार मैगज़ीन व 40 जिंदा कारतूस बरामद
आलोक कुमार
सीवान पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. वहीं उनके पास से कई हथियार व कारतूस भी बरामद किया है.
मंगलवार की सीवान एसपी नवीन चंद्र झा ने अपने कार्यालय कक्ष में इसका खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले में बड़े पैमानों पर अवैध हथियारों की सप्लाई की जाने वाली है. जिसके बाद पुलिस ने मैरवा थाना क्षेत्र से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भंटापोखर गांव निवासी लाल बिहारी मिश्रा के पुत्र देवेंद्र मिश्रा और मैरवा के मझौली रोड निवासी अनिल सिंह के पुत्र विशाल सिंह व मनोज सिंह के पुत्र हिमांशु कुमार को हथियारों के साथ धार दबोचा.
वहीं इन तीनो की निशानदेही पर हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हबीबनगर गांव निवासी मो आलम के पुत्र इमाम हसन को उसके घर से एक पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि इन चारों के पास से कुल दो पिस्टल, चार मैगजीन, 40 जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल फोन व दो मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं. एसपी ने कहा कि अभी तक चारों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है कि ये हथियार कहाँ से लाते थे और उनकी डिलीवरी कहाँ कहाँ करते थे.
Comments are closed.