सीवान : पूर्व एमएलसी डॉ चंद्रमा का जेपीयू के सिंडिकेट सदस्य बनने पर हुआ स्वागत
राहुल कुमार सिंह
सीवान में रविवार को पूर्व विधान परिषद सदस्य डॉ चन्द्रमा सिंह को मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री द्वारा जेपी यूनिवर्सिटी के सिंडिकेट का सदस्य बनाये जाने के बाद स्वागत किया गया.
इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता राजीव रंजन राजू के आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि मेरी सर्वप्रथम प्राथमिकता यूनिवर्सिटी में प्रजातान्त्रिक मूल्यों की रक्षा करना है. चंद्रमा सिंह ने आगे कहा कि छात्रो, विद्यार्थियो, शिक्षको और शिक्षकेत्तर कर्मचरियों के हितों की रक्षा करना है. वहीं उन्होंने कहा किअरुण जेटली, नीतीश कुमार और सुशिल कुमार मोदी छात्र राजनीती से ही सक्रिय राजनीती में आए है और गुड गवर्नेंस का कीर्तिमान स्थापित किया है.
इस अवसर पर भाजपा उपाध्यक्ष सुधीर कुमार जयसवाल, महामंत्री प्रदीप कुमार रोज, प्रो रशीद सिबली सचिव इस्लामिया कॉलेज शिक्षक संघ ने सारे शिक्षको के तरफ से बधाई दिया. मौके पर प्रो सुबोध कुमार सिंह प्राचार्य तरवारा कॉलेज, प्रो प्रियरंजन, प्रो वीरेंदर यादव, नविन कुमार शर्मा, अशोक कुमार सिंह, प्रो पारस नाथ सिंह, प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह, चन्द्रमा सिंह तथा शिवधारी दुबे उपस्थित थे.
Comments are closed.