Abhi Bharat

सीवान : पूर्व विधायक विक्रम कुंवर ने जदयू छोड़ राजद में जाने का किया ऐलान

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान रघुनाथपुर के पूर्व भाजपा विधायक और मंत्री रह चुके जदयू नेता विक्रम कुंवर ने सोमवार को जदयू छोड़ कर एकबार फिर से राष्ट्रीय जनता दल में जाने का ऐलान किया.

www.abhibharat.com से बातचीत करते हुए विक्रम कुंवर ने बताया कि अब वे जदयू से नाता तोड़कर 20 जून को अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के भारी हुजूम के साथ राजद में शामिल होगें. विक्रम कुंवर ने कहा कि बीजेपी ठगो की पार्टी है और इस पार्टी का समर्थन अब जदयू कर रहा है. इस लिए अब वो इस पार्टी से नाता तोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजद से नाता जोड़ कर अब उनकी बीजेपी और सीवान के वर्त्तमान सांसद ओमप्रकाश यादव उर्फ नटवर लाल से सीवान की जनता को छुटकारा दिलाना ही प्राथमिकता होगी.

 गौरतलब है कि 2010 में विक्रम कुंवर भाजपा की टिकट से चुनाव लड़ रघुनाथपुर के विधायक बने थे. इस बीच तत्कालीन विधान पार्षद और वर्त्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह से किसी बात को लेकर अदावत हो गयी. वहीं 2015 में भाजपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर वे जदयू में चले गए. एक समय था जब उन्होंने सीवान के तत्कालीन राजद सांसद डॉ मो शहाबुद्दीन के समर्थन में शहाबुद्दीन राजद नामक पार्टी की घोषणा कर सबको चौका दिया था. वर्त्तमान में विक्रम कुंवर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के साथ साथ भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव के धुर विरोधी माने जाते हैं.

वहीं सोमवार को विक्रम कुंवर के जदयू छोड़े जाने की घोषणा के बाद सीवान जदयू व्हाट्सएप्प ग्रुप से जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल ने उन्हें ग्रुप से रिमूव कर दिया. जदयू जिलाध्यक्ष ने दावा किया कि विक्रम कुंवर के साथ जदयू के एक भी कार्यकर्ता नहीं है.

You might also like

Comments are closed.