Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज में पूर्व विधायक उमाशंकर प्रसाद की श्रद्धापूर्वक मनाई गई जयंती

शाहिल कुमार

सीवान के महाराजगंज में नया बाजार स्थित उमाशंकर प्रसाद हाई स्कूल में विद्यालय के संस्थापक पूर्व विधायक तथा स्वतंत्रता सेनानी उमाशंकर प्रसाद की 117 वी जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई.

उक्त मौके पर विद्यालय के शिक्षक छात्र-छात्राओं तथा गणमान्य लोगों ने विद्यालय परिसर में स्थापित उमाशंकर बाबू की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया. समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य तथा स्वर्गीय प्रसाद के पौत्र इंजीनियर प्रमोद रंजन ने कहा कि सीवान जिला धन्य है जिसने देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद और उमाशंकर प्रसाद जैसे विभूतियों को पैदा किया. उन्होंने कहा कि उमाशंकर बाबू ने जब देश गुलाम था उस वक्त महाराजगंज में शिक्षा की अलख जगाने के लिए अपने निजी भूमि पर निजी कोष से उमाशंकर प्रसाद हाई स्कूल की स्थापना कर शिक्षा का दीप प्रज्वलित किया. उस दीप से आज भी लोग प्रकाशित हो रहे हैं. स्वतंत्रता आंदोलन की लड़ाई में भी उन्होंने अंग्रेजो के खिलाफ क्रांति का बिगुल फूंक दिया था. जिसके कारण अंग्रेजी हुकूमत ने उन्हें देखते ही गोली मार देने का आदेश दिया था. ऐसे महापुरुष को आज हम याद कर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामप्रवेश पांडेय ने उमाशंकर बाबू के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला. उमाशंकर बाबू को श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में सांसद प्रतिनिधि मोहन कुमार पद्माकर, वरीय शिक्षक पार्वती रंजन, राकेश कुमार गुप्ता, जदयू नेता सत्येंद्र ठाकुर, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार उपाध्याय, माया देवी, अभिषेक ब्याहुत, शिक्षक मोहम्मद कलीम, संतोष कुमार साह, रश्मि सिंह, अरविंद कुमार शर्मा, अलका रंजन, संतोष कुमार, राजकिशोर प्रसाद, मनकेश्वर पांडेय व हरेंद्र बैठा आदि उपस्थित थे.

वहीं मंच का संचालन शिक्षक अमरेंद्र कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने स्वागत गान के सहित कई भक्ति एवं देश भक्ति गाने प्रस्तुत किए. इसके पूर्व शहीद स्मारक चौक पर उमाशंकर बाबू के प्रतिमा पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उमाशंकर बाबू अमर रहे के नारों से शहर को गुंजायमान किया.

You might also like

Comments are closed.