Abhi Bharat

सीवान : मस्कट हादसे में मृत विश्वकर्मा के परिजन से मिले पूर्व काबीना मंत्री विजय शंकर दूबे

शंकर

खाड़ी मुल्क ओमान के शहर मस्कट में बीते 11 नवम्बर को ज्वार-भाटा के चपेट में आने से सीवान जिले के हुसेनगंज थाना क्षेत्र के नवलपुरा निवासी बलिराम मांझी के इकलौते पुत्र विश्वकर्मा मांझी (29वर्ष) की मौत हो गई. परिजन मृतक के शव के इंतजार में है. इसी बीच रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व काबीना मंत्री विजय शंकर दूबे मृत अप्रवासी मजदूर विश्वकर्मा मांझी के परिजनों से मिल उन्हें ढाढस बंधाया.

इस दौरान विजय शंकर दूबे ने बताया कि किसी भी श्रमिक की मौत पर श्रम विभाग बिहार सरकार के द्वारा मृतक के परिजनों को एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देती है. मृतक मस्कट के सैद अल सदीदी कंपनी में सेंट्रिंग कारपेंटर के काम करता था समुंदर के किनारे सुरंग में काम करते समय ज्वारभट्टा के कारण सुरंग धसने से सीवान सहित अन्य जिलों के श्रमिकों की मौत हो गई. इसी तरह का हादसा खाड़ी देश मासुल में हुआ था, जिसमे जिले के सहससराव तथा मैरवा के छः मजदूरों की मौत हुई थी. जिसमे राज्य सरकार द्वारा सभी मृत के परिजनों को पांच-पांच लाख भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा दस-दस लाख तथा श्रम विभाग द्वारा एक-एक लाख रुपये समेत सभी मृतकों के परिजनों को 16-16 लाख रुपये अनुग्रह राशि प्रदान की गई थी. आगामी शीतकालीन सत्र में मेरे द्वारा विधान सभा मे मृतक के परिजनों को अनुग्रह राशि दिलवाने के लिए राज्य सरकार तथा भारत सरकार से दिलवाने के प्रयास किया जाएगा. साथ ही साथ मस्कट की सैद अल सदीदी कंपनी से भी बात कर भारत सरकार के माध्यम से श्रमिक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की जायेगी.

बता दें कि मृतक की 10 वर्ष पूर्व शादी हुई थी. मृतक की तीन पुत्रिया क्रमशः रजनी (07वर्ष), नंदनी (05वर्ष), रंजीता (03वर्ष) तथा एक पुत्र सुमित (01वर्ष) है. घटना की खबर सुन पिता बलिराम मांझी, मां फूलमती देवी, पत्नी अन्नू देवी (27वर्ष) का रो-रो कर बुरा हाल है.

मौके पर रघुनाथपुर विधानसभा के भावी कांग्रेस प्रत्याशी सत्यम दुबे, पूर्व जिलाध्यक्ष राजाराम सिंह, पूर्व मुखिया बसिरुद्दीन सिद्दीकी, मिथलेश यादव, नागेंद्र तिवारी, रितेश कुमार शर्मा, राजेश पासवान, रामेश्वर यादव, विवेक शर्मा, बबलू तिवारी, मंटु सिंह, धर्मात्मा प्रसाद, कौशलेन्द्र तिवारी, सुधाकर तिवारी, अटल मिश्रा समेत अन्य गणमान्य मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.