Abhi Bharat

सीवान : तीसरी बार हारी हेना, कविता सिंह ने जमाया संसदीय सीट पर कब्जा

अभिषेक श्रीवास्तव

https://youtu.be/IsdjPFag9X0

सीवान में सीवान संसदीय सीट के लिए हुए चुनाव में एनडीए की ओर से जदयू प्रत्याशी कविता सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी महागठबंधन उम्मीदवार और राजद प्रत्याशी हेना साहब को एक लाख से ज्यादा मतों से पराजित कर सीवान सीट पर अपना कब्जा जमा लिया.

बता दें कि गुरुवार को मतगणना में करीब 20 चक्र हुए मतों की गिनती के दरमियान कविता सिंह शुरू से लेकर अंत तक लगातार बढ़त बनाए हुए रही और अंततः एक लाख से ज्यादा मतों से के अंतर से अपनी जीत दर्ज कराई. दूसरे नंबर पर रही राजद प्रत्याशी हेना शहाब को जहां लगातार तीसरी बार हर का सामना करना पड़ा वहीं तीसरे नंबर पर भाकपा माले प्रत्याशी अमरनाथ यादव को करीब 70 हजार मतों के अंदर ही संतोष करना पड़ा.

सीवान के डीएवी स्नातकोत्तर कॉलेज में हुए मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम किए गए थे. वहीं मतगणना केंद्र के बाहर कुछ उपद्रवी तत्वों द्वारा हंगामा और उपद्रव मचाने के को लेकर कुछ देर के लिए मतगणना का कार्य बाधित भी रहा. पूरी मतदान मतगणना के दौरान डीएम रंजिता और एसपी नवीन चंद्र झा मौजूद रहे और शांतिपूर्ण वातावरण में मतगणना को संपन्न कराया. उधर, कविता सिंह की जीत के बाद भाजपा कार्यालय पर जीत का जश्न मनाते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि कविता सिंह की जीत सुनिश्चित थी.

You might also like

Comments are closed.