Abhi Bharat

सीवान : आपदा से बचाव के लिए प्रशिक्षित किए गए निजी विद्यालयों के फोकल शिक्षक

चमन श्रीवास्तव

सीवान शहर के वीएम उच्च विद्यालय के तत्वावधान में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा (सुरक्षित शनिवार) के तहत तीन दिवसीय गैर आवासीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. जिसमें जिले के विभिन्न निजी विद्यालयों से एक-एक फोकल शिक्षक को शामिल किया गया था.

कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षक राकेश कुमार व प्रेमनाथ राम ने विद्यालय परिसर एवं परिवेश को आपदा रहित बनाने के बाबत विस्तृत जानकारी दी. साथ ही बच्चें विद्यालय में कैसे सुरक्षित रहे व आपदा के समय चुनौतियों से कैसे निपटें. इस बाबत छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास पैदा कर आपदा से सामना करने के लिए के लिए फोकल शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया. वहीं प्रशिक्षिका सीमा कुमारी व विद्यावती देवी ने शिक्षकों को विशेष रूप से आपदाओं में बाढ़, भूकंप, अगलगी, लू, वज्रपात, नदी या तालाब में डूबना, नाव, रेल व सड़क दुघर्टना, सर्पदंश आदि से बचाव के तरीकों को बताया. साथ ही रक्त रोकने, फ्रैक्चर सुरक्षित करने, सिर व आंख की चोट पर प्राथमिक उपचार, घायल व्यक्ति को ले जाने के लिए तत्काल स्ट्रेचर बनाने का प्रशिक्षण दिया गया. हृदयघात जैसी आपात स्थिति में जीवनदायी सीपीआर का अभ्यास कराया गया.

कार्यशाला को संबोधित करते हुए बीईओ मो मोहिउद्दीन ने बताया कि सरकारी व निजी विद्यालयों में अध्ययनरत 6-18 वर्ष के बच्चों की संख्या, बिहार की कुल जनसंख्या का 25% से भी अधिक है.यदि इन बच्चों में जागरूकता पैदा कर आत्मविश्वास के साथ आपदा से सामना करने की शिक्षा दी जाए तो निःसंदेह बिहार आपदा से सुरक्षित हो जाएगा. वहीं सदर प्रखंड के वरीय बीआरपी संजय पर्वत ने कार्यशाला के सफल क्रियान्वयन पर खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण आपदा जोखिम न्यूनीकरण में सहायक सिद्ध होगा.

मौके पर प्लस पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल कंधवारा, सैनिक इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल श्रीनगर, डीपीएस आकोपुर, डीवीएम कंधवारा, विज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय चनऊर, नेशनल कन्वेंट एकेडमी शुक्ल टोला, महावीरी शिशु विद्या मंदिर, बिहार पब्लिक स्कूल पचौरा आदि निजी विद्यालयों के क्रमशः सुजीत कुमार श्रीवास्तव, जितेंद्र नाथ, आदित्य कुमार, संजय मिश्रा, प्रतीक कुमार, सीमा श्रीवास्तव, कामेश्वर प्रसाद गुप्ता, जय प्रकाश वर्मा, मिलन कुमार, सुजीत कुमार श्रीवास्तव सहित 45 प्रशिक्षु शिक्षकों ने प्रतिभाग किया.

You might also like

Comments are closed.