सीवान : महाराजगंज में लोस चुनाव को लेकर अर्ध्दसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च
शाहिल कुमार
सीवान के महाराजगंज अनुमंडल में छठे चरण के तहत 12 मई रविवार को होने वाले मतदान को हर हाल में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रखंड से लेकर शहर में प्रशासन सक्रिय दिख रही है. शहर से लेकर प्रखंड भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने पहुँचे अर्ध्दसैनिक बलों की विभिन्न कंपनी द्वारा अलग-अलग जगहों पर फ्लैग मार्च किया गया.
शनिवार को थाना क्षेत्र परिसर से शहर मुख्य बाजार नया बाजार, सब्जी मंडी, सिहौता बाजार, राजेन्द्र चौक, मोहन बाजार, नखाश चौक पुरानी बाजार, पक्वाइनार व उमाशंकर पथ सहित बाजार में सीओ योगेस दास थाना प्रभारी अनिल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ों अर्ध्दसैनिक बलों के जवानों ने फ्लैग मार्च कर लोगों से निर्भय होकर मतदान करने की अपील की.
सीओ ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में लोकतंत्र के मजबूती के लिए निर्भय होकर बगैर किसी प्रलोभन के मतदान में हिस्सा ले. वहीं थाना प्रभारी अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है शांति व्यवस्था भंग करने वाले लोगों को हर हाल में उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
Comments are closed.