सीवान : शिक्षकों के जिला स्तरीय पांच दिवसीय गणित का प्रशिक्षण सम्पन्न
चमन श्रीवास्तव
सीवान के डायट भवन में सेवारत प्रारंभिक विद्यालयों के वर्ग 3 से 8 तक में गणित पढ़ाने वाले शिक्षकों का पांच दिवसीय सृजनात्मक, संज्ञानात्मक व गतिविधि आधारित प्रशिक्षण का समापन हुआ.
बता दें कि समग्र शिक्षा अभियान के तत्वावधान में बतौर दक्ष प्रशिक्षक आनंद कुमार सिंह, उमेश कुमार सिंह, श्रीकांत, धर्मेंद्र कुमार यादव व योगेंद्र प्रसाद ने टीएलएम के माध्यम से शिक्षण कार्य को सरल बनाने व शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए खेल आधारित गतिविधि से रू-ब-रू कराया. वर्ग 3 से 5 व वर्ग 6 से 8 तक का प्रशिक्षण डायट के अलग-अलग कमरों में आयोजित की गई. जिसमें जिले के सभी विभिन्न प्रखंडों के 40-40 भावी प्रशिक्षकों ने हिस्सा लिया. प्रशिक्षण के क्रम में बताया गया कि विद्यालय में गणित विषय के वर्गवार संदर्भित पाठ को सरल व रोचक तरीके से कैसे पढाएं व तकनीकी जानकारी किस प्रकार सुलभ कराई जाए.
इस बावत गणित आधारित विषयों में गणितीय संक्रियाओं की समझ, ज्यामितीय अवधारणाएं, वर्तमान शिक्षण प्रक्रिया, टीएलएम व गतिविधि का निर्माण, संख्याओं की अवधारणा, पैटर्न, आंकड़े, गणितीय माप, क्षेत्रफल व आयतन की समझ, शिक्षक सहयोग संदर्शिका का उपयोग, सीखने की पाठ योजना व अन्य जीवनोपयोगी गणितीय समस्याओं के निराकरण से संबंधित चर्चा की गई. कई शिक्षकों ने प्रतिभाग विषयों में उत्पन्न होने वाली वर्तमान चुनौतियों एवं समस्याओं पर अपने विचार रखें. जिसके निष्पादन हेतु बोधगम्य, सरल व रोचक बनाने के लिए विभिन्न टिप्स दिए. गणित विषय के कठिन अध्यायों को लेकर प्रत्येक विन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करायी गयी. प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं ने चार्ट, खेल कूद, आदि गतिविधियों का प्रदर्शन किया. अंततः विरमन पत्र वितरित कर कार्यशाला को विराम दिया गया.
मौके पर व्याख्याता हृदयानंद सिंह, अरविन्द कुमार सिंह, प्रतिभागी शमशाद अली अंसारी, विनोद कुमार, प्रताप कुमार, अचिंत प्रकाश रंजन, नीतीश कुमार सिंह, जन्नत हुसैन, पूनम कुमारी, अर्पिता मिश्रा, रमेश ठाकुर, अशोक कुमार सिंह, रवि कुमार, कुमार सौरभ आदि प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहें.
Comments are closed.