सीवान : बीपीएल कोटा से रियायत दर पर मिले गैस से रसोई बनाते समय लगी आग, हजारों की संपत्ति जली
ज्योति कुमार सिंह
सीवान के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बाजार स्थित दलित बस्ती मे सोमवार के दिन गैस चूल्हा से खाना बनाने के समय जलाते समय आग लग गयी. जिसमे
घटना के संबंध में दलित बस्ती निवासी जियन राम पिता मंगरु राम ने बताया कि लीलावती कुमारी सुबह में दुध गर्म करने के गैस चूल्हा जला रही थी कि अचानक गैस की पाइप से लिकेज हो गई और गैस के तेज बहाव होने लगी व गैस से निकलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग देख परिजनों द्वारा चीख-पुकार मच गई. हालांकि ग्रामीणों द्वारा काफी मेहनत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया.
वहीं जियन राम का कहना था कि घर में छटीहार का कार्यक्रम था. जिसमें मेहमान सभी घर में आये थे इस कार्यक्रम के लिए बाजार से चावल, दाल, आटा, घर में रखे कपड़े, अन्न व अन्य समान जलकर राख हो गया. उन्होने बताया कि बीपीएल कोटा से सरकार द्वारा गैस व चूल्हा रियात दाम में मिला. वहीं इस आगलगी में लगभग 70 से अस्सी हाजार रूपये का समान जलकर खाक हो गया.
वहीं घटना की जानकारी मिलने पर रघुनाथपुर सीओ देव नारायण झा व थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया. सीओ ने अग्नि पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा जांच पड़ताल के बाद मुआवजा देने की बात कही.
Comments are closed.