सीवान : टायरों की ढेर में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में मंगलवार की शाम शहर के सबसे व्यस्तम इलाके में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब गाड़ियों की पंक्चर बनाने वाली एक दूकान द्वारा रखे गये टायरों की ढेर में आग लग गयी. घटना नगर थाना क्षेत्र जे बबुनिया मोड़ की है.
बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के बबुनिया मोड़ पर एक पंक्चर बनाने वाले दूकानदार द्वारा एक खाली स्थान पर गाड़ियों के टायरों की ढेर रखी गयी थी. मंगलवार की शाम अचानक से कहीं से आई आग की एक चिंगारी से टायरों की ढेर में आग लग गयी. जिसके बाद पुरे बबुनिया रोड में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. आग की भीषण लपटों को देख लोग घबरा का र इधर उधर भागने लगे. वहीं पूरा आकाश आग की लपटों और धुएं के गुब्बार से भर गया.
बाद में किसी तरह स्थानीय लोगों की तत्परता से आग पर काबू पाया जा सका. हालाकि आगलागी की इस घटना में किसी भी प्रकार के नुक्सान की बात सामने नहीं आई है. ऐसी चर्चा है कि जिन टायरों की ढेर में आग लगी थी वे सब बेकार और रद्दी टायर थे.
Comments are closed.