Abhi Bharat

सीवान : पति-पत्नी के विवाद को लेकर कोर्ट आये दोनो पक्ष आपस में भिड़े, महिला की कटी नाक

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान व्यवहार न्यायालय में बुधवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक मुकद्दमे की तिथि पर आए वादी और परिवादी दोनो पक्ष आपस में भीड़ गए. घटना मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के ठीक सामने एक अधिवक्ता के सीट के समीप घटी.

बताया जाता है कि गोपालगंज के खजुरिया निवासी राजू चौधरी की शादी सीवान के असांव निवासी दशरथ चौधरी की बेटी रूपा (काल्पनिक नाम) के साथ हुई थी. लेकिन पति पत्नी में नहीं बनने पर दोनो पक्ष न्यायालय की शरण मे चले गए. बुधवार को कोर्ट में मुकदमे की तिथि थी. जहां न्यायालय में आने पर जब दोनों पक्ष आमने सामने हुए तो आपस मे भीड़ गए और एक दूसरे पर लप्पड़ झप्पड़ करते हुए जमकर मारपीट कर डाली. मारपीट में लड़के की बुआ के नाक से गहना पकड़ कर खींचने के दौरान उनका नाक कट गया. कोर्ट में अचानक से हुए इस फसाद को देख लोग सकते में आ गए. किसी तरह बीच बचाव किये जाने पर मामला शांत हुआ.

वहीं राजा चौधरी ने अपनी पत्नी रूपा पर मनबढ़ई होने का आरोप लगाते हुए बताया कि वह गर्भवती है लेकिन अपने गर्भ को नष्ट करने के लिए दवा कहा रही थी. दवा खाने से रोके जाने पर मायके चली गयी और कोर्ट में झूठा केस कर दिया. जबकि रूपा के मायके पक्ष का कहना है कि शादी के बाद राजा विदेश चला गया और ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे. न तो समय पर भर पेट खाना मिलता न ही साबुन सर्फ. उन्होंने बताया कि हमारी बेटी इंटर पास है और अब वहां नहीं रहना चाहती. तलाक लेकर वह दूसरी जगह शादी करना चाहती है. बता दें कि जहां लड़की पक्ष के वकील शुभाष्कर पांडेय हैं वहीं लड़का पक्ष से वीरेंद्र सिंह वकील हैं.

You might also like

Comments are closed.