सीवान : एनआईओएस से डीएलएड करने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों को दी गई विदाई
चमन श्रीवास्तव
सीवान के डायट में एनआईओएस से डीएलएड करने वाले द्वितीय वर्ष के सत्र 2017-19 के प्रशिक्षणार्थियों को गरिमामय ढंग से विदाई दी गई. सम्मान समारोह सह विदाई समारोह कार्यक्रम का उद्घाटन डायट की प्राचार्या सविता कुमारी, प्रो हृदयानंद सिंह, प्रो अरविंद कुमार सिंह, प्रो सिद्धार्थ कुमार व रुपाली अहीर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रशिक्षण के महत्व के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक एवं राष्ट्रीय महत्व के विभिन्न पहलुओं पर गीत, संगीत, लघु नाटिका एवं हास्य कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत प्रशिक्षु शिक्षक विपेन्द्र कुमार मिश्रा ने सरस्वती वंदना से किया. वहीं अमृता कुमारी ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का जोरदार स्वागत किया. इसके बाद एक के बाद एक कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई, जिसमें तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा डायट परिसर गुंजायमान हो उठा. मौके पर प्रशिक्षु रवि कुमार श्रीवास्तव, सावित्री देवी, नेहा कुमारी, कमल किशोर, अन्नू सिंहा, निशा कुमारी, मो जिलानी गौस, ब्रजेश कुमार, हरेंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार, राजेश वर्मा, विजय कुमार गुप्ता आदि ने अपनी प्रस्तुति का जलवा बिखेर सबका मन मोह लिया.
मंच का कुशल संचालन विजय शंकर पांडेय ने किया. प्रशिक्षुओं द्वारा दो वर्षों का खूबसूरत अनुभवों का साझा प्रस्तुत किया गया. उन्होंने कहा कि डायट एक ऐसा मंच है , जहां जीवन की प्रत्येक पहलुओं क ज्ञान मिलता है. शिक्षक की श्रेष्ठता का भी अनुभव होता है. डायट प्रशिक्षु शिक्षकों के विकास का बड़ा मंच है.
मौके पर व्याख्याता व समन्वयकों द्वारा प्रशिक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य हेतु आशीर्वचन दिया गया. वहीं प्रो हृदयानंद सिंह व प्रो अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि डायट से ज्ञानोर्जन कर कुशल शिक्षक के रूप में आप सभी प्रशिक्षु राष्ट्र निर्माण में सहभागी बने. इस अवसर पर अतिथि के रुप में कनकलता जी, हिमांशु शेखर त्रिपाठी, रजनीकांत तिवारी, रविंद्र कुमार वर्मा, संदीप कुमार मिश्रा समेत लगभग 200 प्रशिक्षु शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.
Comments are closed.