सीवान : नए एएसपी के स्वागत व पुराने के विदाई में सम्मान समारोह आयोजित

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में सोमवार को जिला पुलिस परिवार द्वारा तत्कालीन एएसपी कार्तिकेय शर्मा की विदाई और नव नियुक्त एएसपी केके मिश्रा के स्वागत समारोह के आयोजन हुआ.
स्थानीय अशोका रेजीडेंसी होटल में आयोजित इस विदाई सह सम्मान व अभिनन्दन समारोह में डीएम महेंद्र कुमार और एसपी नवीन चंद्र झा समेत सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमन समीर, गृह रक्षा वाहिनी डीएसपी रितेश पांडेय व सिविल सर्जन डॉ शिवचन्द्र झा मौजूद रहें. इस मौके पर पुलिस परिवार द्वारा एक एक कर एएसपी कार्तिकेय शर्मा को विदाई पर अपने उदगार व्यक्त किये गए वहीं नव नियुक्त एएसपी कांतेश कुमार मिश्र का स्वागत किया गया.
बता दें कि कार्तिकेय शर्मा का सीवान से स्थान्तरण कर पदोन्नति करते हुए लखीसराय का एसपी बनाया गया है. वहीं कांतेश कुमार मिश्र मुजफ्फरपुर से सीवान पदस्थापित हुए हैं. मौके पर नगर थाना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार समेत मुफस्सिल थाना और सभी थानों के इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर व पुलिस कर्मी मौजूद रहें. साथ ही पत्रकारों व शांति समिति के सदस्यों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए दोनो अधिकारियों को फूलमाला पहना कर और बुके देकर सम्मानित व अभिनन्दन किया.
Comments are closed.