Abhi Bharat

सीवान : फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन ने समाहरणालय पर दिया धरना

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में बुधवार को फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन ने अपने राज्य स्तरीय धरना कार्यक्रम के अंतर्गत अपनी आठ सूत्री मांगो को लेकर समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय महाधरना दिया. जिसमे जिले के 15 सौ साविप्र के विक्रेताओं ने हिस्सा लिया.

धरने पर बैठे पेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के महामंत्री अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि हम सीवान जिले के विक्रेता अपने 15 सौ विक्रेताओं, इमानदार पदाधिकारियों और उपभोक्ताओ के सहयोग से जिले के लगभग 33 लाख परिवारों का भोजन और प्रकाश की व्यवस्था लगभग एक हजार से चार हजार के अल्प कमीशन जिसमें दूकान भाड़ा, दुकान का स्थापना खर्च तौलने वाला मजदूर के साथ-साथ अपना भी परिवार चलाते हैं. उसके पश्चात आपूर्ति व्यवस्था के अलावे सरकार के हर रचनात्मक कार्यो मे हमारी भागीदारी इमानदारी पूर्वक रहती है. जहाॅ कोई नही रहता वहां हमारे विक्रेता जी जान से खड़े रहते हैं. जिसको लेकर हम लोकहित में सरकार से मांग करते है कि इस महंगाई के युग मे परिवार चलाने हेतु कम से कम एक विक्रेता को प्रतिमाह 20 हजार रूपया दिया जाय या उतने कमीशन की व्यवस्था की जाय या फिर हमे सरकारी सेवक घोषित किया जाए.

धरना मे मुख्य रूप से संरक्षक रमेश प्रसाद, अध्यक्ष दिलीप कुमार जैसवाल, विरेन्द्र यादव, त्रिलोकी नाथ तिवारी, जयप्रकाश दुबे, मो इकबाल, विजय शर्मा, चन्द्रभुषण पाण्डेय, रामेश्वर सिंह, शिवनाथ पाण्डेय, छबीला चैधरी, अमरेन्द्र कुमार, मुजाहिद हुसैन, अभय शंकर, अर्जुन यादव, मो दाउद, बलीराम सोनी, हरिनाथ प्रसाद, अजय राय, बबलु सिंह, प्रभुनाथ साही, रामजी सिंह, सत्यदेव सिंह, राजेन्द्र सिंह, जयप्रकाश, रामबहादुर, रामजी प्रसाद, राजेश कुमार, विनोद कुमार चैधरी, विनय कुमार व भरत माॅझी के साथ सभी डीलर उपस्थित रहें.

You might also like

Comments are closed.