सीवान : मोबाइल दुकान की आड़ में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज संचालन का भंडाफोड़, पाकिस्तान सहित खाड़ी देशों की 65 हजार फॉरेन करेंसी बरामद
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसपी नवीन चंद्र झा के नेतृत्व में पुलिस ने मोबाइल दुकान की आड़ में अवैध तरीके से टेलीफोन एक्सचेंज चलाने और पाकिस्तान सहित गल्फ कंट्रीयों से हवाला का कारोबार किये जाने का खुलासा करते हुए उसके सरगना को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि कल यानी बुधवार की शाम शहर के बबुनिया रोड स्थित एक मोबाइल शॉप में पुलिस ने छापेमारी कर इसका खुलासा किया. करीब चार घण्टे तक लगातार चली इस रेड का नेतृत्व स्वयं एसपी नवीन चंद्र झा और एएसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने किया था. जिसे www.abhibharat.com ने बुधवार की देर रात ही सबसे पहले अपनी खबर में प्रकाशित किया.
गुरुवार को एसपी नवीन चंद्र झा ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्त्ता कर मामले की विस्तार से जानकारी दी. एसपी ने बताया कि मामले में गिरफ्तार सख्श का नाम मुमताज अली है जो मूलतः सीवान के बसंतपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव का निवासी है और वर्तमान में नगर थाना क्षेत्र के एमएम कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था. एसपी ने बताया कि मुमताज बबुनिया मोड़ पर मोबाइल दुकान की आड़ में फर्जी आईडी पर VOIP के द्वारा अंतर्रराष्ट्रीय फोन कॉल्स का अवैध टेलीफोन एक्सजेंज संचालित कर रहा था. जिससे सरकार को रोजाना लाखों रुपये राजस्व की हानि हो रही थी. वहीं मुमताज के पास से पाकिस्तान, बांग्लादेश, दुबई, सऊदी अरब और बहरीन आदि देशों की 65 हजार फॉरेन करेंसी पायी गयी, जिसका भारतीय मुद्रा के अनुसार करीब 45 लाख रुपये से ज्यादा वैल्युएशन है. एसपी ने बताया कि इतने बड़े पैमाने पर फॉरेन करेंसी पाए जाने पर हवाला कारोबार की संभवाना है जिसकी जांच की जा रही है. वहीं एसपी ने यह भी बताया कि मुमताज के कम्प्यूटर, लैपटॉप आदि की जांच की जा रही है ताकि ये भी पता चल सके कि इस रैकेट में और कितने लोग शामिल हैं. उन्होंने ये भी बताया कि उक्त मामले में मुमताज पर देशद्रोह का मामला भी दर्ज किया जाएगा.
Comments are closed.