सीवान : पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर ने जदयू छोड़ राजद में हुए शामिल
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में बुधवार को पूर्व मंत्री और जदयू नेता विक्रम कुंवर ने जदयू को छोड़ राजद का दामन थाम लिया. स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित राजद के मिलन समारोह में विक्रम कुंवर ने जदयू विधान पार्षद शिवप्रसन्न यादव के पुत्र इंजीनियर शैलेंद्र यादव और समाजवादी पार्टी के नेता दारोगा खान सहित 500 कार्यकर्ताओ ने राजद की सदस्यता ग्रहण की.
बता दें कि दो दिन पूर्व विक्रम कुंवर ने जदयू छोड़ राजद में जाने का ऐलान किया था. जिसके बाद बुधवार को वे अपने दल-बल के साथ सीवान के टाउन हॉल में आयोजित राजद के मिलन समारोह में औपचारिक रूप से राजद में शामिल हो गए. वहीं विक्रम कुंवर के साथ साथ जदयू विधान पार्षद शिवप्रसन्न यादव के इंजीनियर पुत्र शैलेंद्र यादव और समाजवादी पार्टी नेता दरोगा खान सहित तकरीबन 500 कार्यकर्ताओ ने राजद की सदस्यता ग्रहण की.
वहीं इस मिलन कार्यक्रम के बाद सीवान की राजनीतिक गलियारे में काफी हलचल है. एक तरफ जहां नीतीश कुमार के बहुत करीबी एमएलसी शिवप्रसन्न यादव के पुत्र शैलेंद्र यादव ने अपने पिता की नीतियों से बगावत कर राजन को जॉइन किया है तो दूसरी तरफ के सीवान में भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव और बीजेपी की साख को खत्म करने की संकल्प लेने वाले पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर ने राजद ज्वाइन कर सीवान के राजनीतिक समीकरण को दिलचस्प बना दिया है. वहीं पूर्व काबीना मंत्री अवध बिहारी चौधरी ने इस मिलन समारोह को 2019 के चुनाव की सियासी जंग की शुरूआत बताया.
Comments are closed.