Abhi Bharat

सीवान : सितंबर माह में आयोजित होगा हर घर पोषण त्योहार

नागेन्द्र तिवारी

भारत सरकार की महिला व बाल विकास मंत्रालय की पहल पर कुपोषण के खिलाफ लड़ाई को तेज करने के लिए इस सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है. उक्त जानकारी सीवान के सामुदायिक रेडियो स्टेशन रेडियो स्नेही के निदेशक मधुसुदन पंडित ने दी.

उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान हर घर पोषण त्योहार अर्थात हर घर पोषण उत्सव हमारा लक्ष्य होगा.
इस दौरान हमारे स्वयंसेवक घर-घर जाकर चिन्हित लोगों के बीच स्तनपान, एनीमिया से लड़ने, लड़कियों के लिए पोषण के महत्व और शादी की सही उम्र के बारे में संदेह व स्वच्छता को बढ़ावा देने का संदेश देगे और उन्हें इसके लिए जागरूक करने के साथ-साथ उनसे संकल्प भी कराएंगे. मधुसूदन पंडित ने बताया कि यह अभियान भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है. इस अभियान को भारत सरकार की नीति आयोग, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, पंचायती राज, ग्रामीण विकास, पेयजल और स्वच्छता, आवास और शहरी मामलों, मानव संसाधन विकास, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण, जनजाति मामलों, अल्पसंख्यक मामलों और आयुष व सूचना और प्रसारण मंत्रालय संयुक्त रूप शामिल है.

हर घर पोषण त्योहार के आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए रेडियो स्नेही के निदेशक ने बताया कि अपने देश में कुपोषण का अधिक बोझ है. राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (चार ) के मुताबिक पांच साल से कम आयु के 21 प्रतिशत बच्चे कुपोषण से प्रभावित है. जबकि राष्ट्रीय स्वास्थ्य सर्वेक्षण तीन में यह 19.8 प्रतिशत था.

रेडियो स्नेही के निदेशक ने बताया कि इस अभियान को सीवान में संचालित करने के लिए भारत सरकार के द्वारा हमारे सामुदायिक रेडियो स्टेशन को आमंत्रित किया गया है. हमारे सामुदायिक कार्यकर्ता आगामी सितंबर माह में जिले के विभिन्न गांवों, शिक्षण संस्थानों व आशा कार्यकर्ताओं के बीच जाकर इस राष्ट्रीय पोषण त्योहार के उद्देश्यों को समझने का प्रयास करेंगे. इस दौरान जहां हम अपने रेडियो स्टेशन से नियमित कार्यक्रमों का प्रसारण करेंगे. साथ ही साथ गांव-गांव में जाकर चिन्हित समुदाय के बीच कार्यशाला भी आयोजित करेंगे.

You might also like

Comments are closed.