Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज नगर पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव कल

शाहिल कुमार

सीवान के महाराजगंज नगर पंचायत की अध्यक्ष राजकुमारी देवी व उपाध्यक्ष दिनेश कुमार साह पर लगें अविश्वास प्रस्ताव से रिक्त पद को लेकर राज्य चुनाव आयोग से जारी चुनाव के अधिसूचना पर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद को लेकर मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में चुनाव होगा. वहीं नपं अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के इस चुनाव को लेकर अनुमंडल प्रशासन पहले से ही पुरी तरह से अलर्ट है. चुनाव के समय हर गतिविधियों से निपटने को लेकर प्रशासन द्वारा हर जगह मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी को नियुक्त किया गया है.

ज्ञात हो कि नपं के चौदह सदस्यीय पार्षदों में आठ पार्षदों ने अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष से क्षुब्ध कई संगीन आरोप लगाते हुए एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन वार्ड संख्या तेरह के वार्ड पार्षद मंजू देवी के नेतृत्व में 29 जुन को नपं ईओ अरविंद कुमार सिंह को सौंपा गया था. अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद निर्वातमान अध्यक्षा राजकुमारी देवी ने 23 जुलाई को नपं कार्यालय के सभागार में सभी पार्षदों संग बैठक कर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की. बैठक के दौरान चौदह वार्ड पार्षदों में आठ पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मत जाहिर करते हीं अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया.

नपं ईओ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के तरफ जारी चुनाव के अधिसूचना पर मंगलवार को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए चुनाव संपन्न कराया जाएगा. चुनाव को लेकर सभी प्रकार की तैयारीया पुरी कर ली गई है. सुबह 11:55 मिनट के निर्धारित समय पर अनुमंडल कार्यालय में बनें मतदान केंद्र पर वार्ड पार्षदों को छोड़कर अन्य किसी को मतदान केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी. उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन प्रकिया को संपन्न कराने हेतु महाराजगंज भुमी सुधार उप समाहार्ता प्रवीण कुमार को निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया है. वहीं चुनाव को स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन को प्रदर्शिता बनाए रखने हेतु देख रेख के लिए प्रेक्षक के रूप में विपिन कुमार अपर जिला दण्डाधिकारी को नियुक्त किया है. चुनाव के समय अन्य तरह के विधी व्यवस्था को लेकर एसडीओ मंजीत कुमार, एसडीपीओ हरीश शर्मा, बीडीओ नंदकिशोर साह, सीओ रविंद्र राम, सर्किल इंस्पेक्टर वाहिद नट व थानेदार निरंजन कुमार चौरसिया के अलावा कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थिति रहेंगे.

बताते चलें कि 2017 के नपं चुनाव में नवनिर्वाचित चौदह वार्ड पार्षदों में 10 वार्ड पार्षदों के समर्थन से अध्यक्ष राजकुमारी देवी व उपाध्यक्ष दिनेश कुमार साह के सर ताज चढ़ा था. लेकिन दो साल बाद 10 पार्षदों के एकजुटता को बरकरार रखने में नकाम रहें व चार पार्षद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष से क्षुब्ध हो कई संगीन आरोप लगाते हुए विपक्षी खेमा में चलें जाने से अध्यक्ष पक्ष कमजोर हो गया व अविश्वास प्रस्ताव के दौरान सदन में विपक्षी खेमा के साथ हो गए. जिससे वर्तमान अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का ताज ध्वस्त हो गया.

इधर, अविश्वास प्रस्ताव के बाद लगातार दोनों गुटों के तरफ से बहुमत के आकडे को लेकर अपने अपने खेमे में वार्ड पार्षदों को लाने के लिए पुरजोर प्रयास जारी था. लेकिन वार्ड पार्षद मंजू देवी अध्यक्ष और उमाशंकर सिंह उपाध्यक्ष की दौड़ में सबसे आगे हैं. राजनीतिक गलियारो में मंजू देवी व उमाशंकर सिंह के पक्ष में 14 सदस्यीय वार्ड पार्षदों में अधिकतर पार्षद एकजुट दिख रहें हैं जो लगातार कई दिनों से एक साथ कहीं और भूमिगत हैं जिनके चुनाव के वक्त सीधे मतदान केंद्र पहुँचने की संभावना है. देखने वाली बात अब ये होगी कि अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के कुर्सी पर काबिज दोनों गुटों में कौन गुट सफल होता है.

You might also like

Comments are closed.