Abhi Bharat

सीवान : प्रधानाध्यापिका ने मारकर आठ वर्षीय छात्रा का सिर फोड़ा, छात्रा की माँ ने दर्ज करायी प्राथमिकी

रोहित सिंह “शौर्य”

सीवान में एक प्रधानाध्यापिका द्वारा एक छात्रा के सिर मारकर फोड़ देने का मामला सामने आया है. घटना पचरुखी थाना क्षेत्र के मखनुपुर स्थित अपग्रेड मिडिल स्कूल की है. जहाँ की प्रधानाध्यापिका ने पहली कक्षा की छात्रा का खाना बनाने वाली लकड़ी से वार कर उसका सिर फोड़ दिया. घायल छात्रा का इलाज पचरुखी पीएचसी में कराया गया. घटना बुधवार की है.

बताया जाता है कि मखनुपुर गांव के कृष्णा साह की आठ वर्षीया बेटी ज्योति गांव के ही अपग्रेड मिडिल स्कूल में पहली क्लास की छात्रा है. बुधवार को वह रोजाना की तरह स्कूल गई. स्कूल में वह अन्य बच्चों के साथ खेलने लगी. इस पर प्रधानाध्यापिका मीना कुमारी ने आव देखा न ताव और खाना बनाने के लिए रखी लकड़ी से उसे मारने के लिए बढ़ी. पिटाई से बचने के क्रम में ज्योति के सिर पर लकड़ी से चोट लगी जिससे उसका सिर फट गया और सिर से खून रिसने लगा. जिसके बाद प्रधानाध्यापिका ने फर्स्ट एड की न कोई व्यवस्था कराई न ही छात्रा के अभिभावकों को इसकी सूचना दी. बच्ची जब घर पहुंची तो उसकी मां बाजार गई थी. जब वह बाजार से वापस आई तो ज्योति के सिर से खून बहता देख पूछताछ की तो घटना का खुलासा हुआ.

बेटी ने मां को सारी बात बताई. इसके बाद मां उसे लेकर स्कूल पहुंची. लेकिन, प्रधानाध्यापिका मीना कुमारी नहीं मिलीं. गुरुवार की सुबह बच्ची को इलाज के लिए पचरुखी पीएचसी लाया गया. इसकी सूचना प्रखंड प्रमुख नसीमा खातून को भी दी गई. उन्होंने अस्पताल पहुंच बेहतर इलाज सुनिश्चित कराने के साथ ही छात्रा की मां को प्रधानाध्यापिका पर उचित कार्रवाई कराने का भी आश्वासन दिया. लड़की की मां ने इस संबंध में प्रधानाध्यापिका पर कार्रवाई के लिए थाने में आवेदन दिया है. पचरुखी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

You might also like

Comments are closed.