सीवान : गैस सिलेंडर फटने से दो बच्चों समेत आठ लोग झुलसे

एन के भोलू
https://youtu.be/hwF1IaUdN1c
सीवान से बड़ी खबर है, जहां गैस सिलेंडर फटने से दो बच्चों समेत आठ लोग झुलस कर घायल हो गए हैं. घटना असांव थाना क्षेत्र के असांव गांव की है.
बताया जाता है कि असांव गांव निवासी बलिंद्र गुप्ता के घर पर शुक्रवार की शाम खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग पकड़ लिया. जिसके बाद सिलेंडर में विस्फोट हो गया. विस्फोट इतनी भयानक थी कि उसकी चपेट में घर के सभी लोग आ गए. जिसमें दो महिलाएं, दो युवतियां और दो बच्चे समेत कुल 8 लोग झुलस कर घायल हो गए हैं.
घटना के बाद से सभी घायलों को आनन फानन में सीवान सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
Comments are closed.