सीवान : महाराजगंज में सीएसपी संचालक से लूट का प्रयास, विरोध करने पर चलाई गोली
शाहिल कुमार
सीवान में महाराजगंज थाना क्षेत्र के बंगरा तेवथा के बीच मंगलवार को बाइक सवार हथियार बंद तीन अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक से लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया. लूट में असफल होने के बाद अपराधियों ने सीएसपी संचालक पर फायरिंग कर दी, जिसमें सीएसपी संचालक बाल बाल बचे.
पीड़ित स्थानीय थाना क्षेत्र के तेवथा गाँव निवासी सीएसपी संचालक संदीप कुमार बताया जा रहा है. जो अपने किराए के मकान से ग्राहकों को देने के लिए बैग में रुपये लेकर अपने सीएसपी केन्द्र जा रहा था. तभी पीछे से घात लगाए बैठे अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. घटना के बाद गाँव में दहशत का माहौल है. वहीं घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुँच मामले की गंभीरता से लेते हुए अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
घटना के बारे में पीड़ित सीएसपी संचालक संदीप कुमार ने बताया कि तेवथा गाँव स्थित पीएनबी का सीएसपी केन्द्र है. मंगलवार की सुबह बंगरा स्थित एक किराए के मकान से पैसे ले सीएसपी केन्द्र जा रहें थे, तभी बाइक सवार तीन अपराधियों ने पीछे से ओवरटेक कर पास में रखे रुपयों के बैग को लूटने का प्रयास किया. जब इसका विरोध किया तो अपराधियों ने पास में रखे पिस्टल से फायरिंग कर दी, जिससे मैं बाल बाल बचा. फायरिंग की आवाज सुनकर जैसे ही ग्रामीण घटना स्थल की तरफ दौड़े अपराधी बाइक छोड़ फरार हो गए. वहीं घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गईं. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष निरंजन कुमार चौरसिया दल बल के साथ मौके पर पहुँच मामले की पुछताछ की.
Comments are closed.