सीवान : इंग्लैंड में शिक्षा सलाहकार और रॉयल सोसायटी के सदस्य डॉ वीरेंद्र सिंह का महाराजगंज में हुआ सम्मान समारोह
शाहिल कुमार
https://youtu.be/I0P906FpQw8
सीवान के महाराजगंज अनुमंडल स्थित सिहौता बंगरा हाई स्कूल के प्रांगण मे रविवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सम्मान समारोह का आयोजन छुट्टीयों में आए प्रंखड निवासी व इंग्लैंड मे शिक्षा सलाहकार व राॅयल सोसाईटी के सदस्य पद पाए डॉ बिरेन्द्र सिंह के लिए रखा गया था.
सम्मान समारोह में उपस्थित लोगों व विद्यालय के छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहाँ की आज मैं जिस विद्यालय में आज आया हूँ, जहाँ मैं कभी पढ़ा लिखा करता था आज मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ. वही उन्होंने कहाँ की मुझे जन्मभूमि से ममता है यहाँ के लोगों के प्यार से मैं जो भी बना हूँ. उसमें इन लोगों के प्रोत्साहन से आगे बढ़ा हूँ, तो मेरा कर्तव्य बनता है कि जो हमने पढ़ा है, जो मेरा अनुभव है. उसे हम अपनों से बताए. मेरा कहना है कि मनुष्य तभी अच्छा बन सकता है, जब उसको सही ज्ञान हो. सही ज्ञान के लिए सबसे उत्तम ज्ञान है वो साइंस व कालमार्कस के आइडिया है जो सोसायटी एवं ऐकनोमिक्स के बारे मे कहती है. वहीं उन्होंने नयी पीढ़ियों के लिए कहा कि सही ज्ञान हासिल किए बिना आगे बढ़ना व कुछ हासिल करना असंभव है. जो सब बातों ही बातों में रह जाती है.
इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी मुंशी सिंह, इन्दु सिंह, पूर्व जिला पार्षद सत्येंद्र यादव, सोहन चौधरी, बृजकिशोर सिंह, दयानंद द्विवेदी, अमर सिंह, जनार्दन राम, शिवशंकर सिंह, राजन कुमार व रिता कुमारी आदी लोग उपस्थिति थे.
Comments are closed.