Abhi Bharat

सीवान : सदर अस्पताल में चिकित्सकों के गायब रहने के कारण प्रसव के बाद नवजात की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान के सदर अस्पताल में एक बार फिर चिकित्सकों की लापरवाही और उनकी गैरहाजिरी का मामला सामने आया है. डॉक्टरों की लापरवाही के कारण बुधवार को एक नवजात बच्चे की मौत हो गयी. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. घटना बुधवार देर रात सदर अस्पताल के महिला वार्ड की है.

बताया जाता है कि सदर अस्पताल के महिला वार्ड में बुधवार को प्रसव के बाद नवजात बच्चे की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने सदर अस्पताल में हंगामा किया. परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हुई है. बड़हरिया थाने के सुंदरी निवासी बाड़ू बैठा की पुत्री रूबी देवी को जब प्रसव पीड़ा हुई तो परिजनों ने बुधवार की सुबह 10 बजे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. महिला स्वास्थ्य कर्मियों के कहने पर परिजन उसे पहले ओपीडी में दिखाएं उसके बाद डॉक्टर के कहने पर महिला वार्ड में लाकर रख दिए. सुबह से लेकर शाम करीब छ: बजे तक महिला प्रसव पीड़ा में तड़पती रही. लेकिन, कोई डॉक्टर उसे देखने के लिए नहीं आया. परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों ने लगभग 6:45 बजे एक मृत बच्चे का जन्म कराया. जन्म देने के बाद प्रसूता की हालत काफी नाजुक हो गई. इसके बाद ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर ने आकर प्रसूति महिला को तो देखा तो हंगामा होने के डर से किसी प्रकार की दवा देने से मना कर वापस चली गयी.

महिला चिकित्सक को बिना किसी दवा दिए जाते देख परिजनों ने सारा मामला भांप लिया और अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया. बाद में अस्पताल में मौजूद गार्डो ने परिजनों को गिरफ्तार करने की धमकी देते हुए शांत करा दिया. वहीं ड्यूटी पर तैनात महिला स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि हमारी ड्यूटी 2:00 बजे से थी. शाम में महिला ने एक मृत बच्चे को जन्म दिया. इधर परिजनों का आरोप था कि उन्होंने सभी जांच तथा अल्ट्रासाउंड भी कराया था. लेकिन डॉक्टरों द्वारा नहीं देखने के कारण प्रसव के बाद नवजात की मौत हो गई.

You might also like

Comments are closed.