Abhi Bharat

सीवान : सड़क से गुजर रही साइकिल सवार युवती के ऊपर गिरा विद्युत पोल, गंभीर रूप से घायल

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में शुक्रवार को सड़क से गुजर रही साइकिल सवार एक युवती के ऊपर विद्युत पोल टूट कर गिर गया. जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के राजपुर स्थित दरौली-रघुनाथपुर मुख्य मार्ग की हैं. वहीं घटना से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा किया.

बताया जाता है कि विगत दो दिनों से रघुनाथपुर दरौली मुख्य पथ के राजपुर गांव में सड़क के किनारे बिजली के पोल पर तार बदलने का काम चल रहा था. तार बदल रहे मजदूरों के द्वारा जर्जर पोल पर भी नए तार लगाया जा रहा था. उसी दौरान राजपुर मोड़ की तरफ से राजपुर गांव निवासी स्व देवेन्द्र साह की 16 वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी साइकिल से गुजर रही थी. अचानक जर्जर पोल उस पर गिर गया. संयोग अच्‍छा रहा कि पोल का अधिकांश हिस्‍सा उसके साइकिल के हैंडल पर ही गिरा जिससे गुड़िया केवल घायल होकर रह गई. प्रत्यक्षदर्शियो की माने तो महज दो से तीन सेकेण्ड की देरी से पोल गिरा होता तो एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था.

वहीं घटना के बाद बिजली कर्मी मौके से फरार हो गए व बहुत देर तक बिजली का पोल सडक पर ही पड़ा रहा. जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा और लोगों ने बिजली विभाग के उदासीन रवैये को लेकर सड़क जाम कर दिया. जाम की सुचना मिलते ही पुअनि राजकुमार राम घटना स्थल पर पहुच लोगो को समझानें का प्रयास किये पर ग्रामीण जेई को बुलाने पर अड़े रहे. घंटो देर तक बिजली विभाग की ओर से कोई प्रतिक्रिया नही आई.

 

You might also like

Comments are closed.