सीवान : देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद के पैतृक आवास पर दूरदर्शन द्वारा परिचर्चा आयोजित
चमन श्रीवास्तव
सीवान के जीरादेई प्रखण्ड मुख्यालय के देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद के पैतृक आवास परिसर में दूरदर्शन के सौजन्य से ग्रामीणों की परिचर्चा हुई. जिसमें गणतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद से संबंधित संस्मरण व जीरादेई के विकास पर चर्चा हुयी.
इस अवसर पर बिहार दूरदर्शन के कार्यक्रम निर्देशक राजकुमार नाहर ने कहा कि राजेन्द्र बाबू केवल राष्ट्रपति ही नहीं थे बल्कि संत व आध्यात्मिक पुरुष थे. उन्होंने बताया कि पटना दूरदर्शन द्वारा ग्रामीण मेधावी युवाओं जो किसी भी सकरात्मक क्षेत्र में आगे हो उसे प्रतोसाहित किया जाता है तथा उसके मेधा को प्रसारित करने का काम किया जाता है. उन्होंने बताया कि जीरादेई में घर आंगन व अन्य कार्योकर्मो को किया जायेगा ताकि ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभागी व लोग राजेन्द्र बाबू व ग्रामीण परिवेश के बारे में जान व समझ सके. जेपी आंदोलन के नेता महात्मा भाई ने कहा कि राजेन्द्र बाबू की जन्मदिवस एक औपचारिकता बन कर रह जाता है. उन्होंने बताया कि आज भी जीरादेई मूल भूत सुविधाओं से वंचित है तथा राजेन्द्र बाबू तो राजनीतिक शिकार हो गए हैं.
वहीं देशरत्न की पैतृक संपत्ति के प्रबंधक बच्चा सिंह ने कहा कि पुरातत्व विभाग की रख रखाव उत्तम नहीं है तथा इसके नियम व प्रतिबंध से तो ग्रामीण बहुत दुःखित हैं. इस मौके पर पूर्व पैक्स अध्यक्ष रामेश्वर सिंह, राकेश कुमार, आकाश, आरिफ व आदित्य कुमार आदि उपस्थित थे.
Comments are closed.