सीवान : डीएम-एसपी ने की जेल में छापेमारी, स्मार्ट मोबाइल समेत कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद
मोनू गुप्ता
सीवान मंडलकारा में शनिवार को डीएम और एसपी के नेतृत्व में सघन छापेमारी की गई. करीब तीन घण्टे तक चली इस छापेमारी में जेल में कैदियों के वार्डो से स्मार्ट मोबाइल और सिम कार्ड सहित कई आपत्तिजनक समान बरामद की गई.
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को करीब 11 बजे जेल पर डीएम सुश्री रंजीता और एसपी नवीन चन्द्र झा पुलिस बलों के साथ पहुंचे और जेल में छापेमारी शुरु कर दी.
डीएम और एसपी द्वारा जेल में अचानक छापेमारी से हड़कम्प मच गई. कैदियों के वार्ड और जेल के अहाते से बहुत सारे आपत्तिजनक समान और वस्तुएं बरामद हुईं.
वहीं तीन घण्टे बाद जेल से बाहर आये एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि जेल के अंदर से एक स्मार्ट मोबाइल, दो सिम कार्ड, तीन घड़ियां, एक चिलम, चार कैंची, चार चाकू, पांच नेल कटर, 16 रेजर, आठ ब्लेड, आधा किलो खैनी और दो मोबाइल चार्जर बरामद हुए हैं. वहीं डीएम न बताया कि जेल के अंदर मील सामानों के सम्बंध में काराधीक्षक पर शो-कॉज किया गया है और यह जांच की जा रही है कि इसमें मंडलकारा के किसी अधिकारी अथवा कर्मचारी की मिली भगत तो नहीं. गौरतलब है कि 10 रोज पहले भी जेल के अंदर छापेमारी कर कई सामानों को बरामद किया गया था.
Comments are closed.