Abhi Bharat

सीवान : डीएम सुश्री रंजीता ने नव पदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक, दियें कई आवश्यक निर्देश

अभिषेक श्रीवास्तव (प्रधान संपादक)

सीवान में शनिवार को जिलाधिकारी सुश्री रंजीता की अध्यक्षता में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, वरीय पदाधिकारियों एवं अन्य तकनीकी पदाधिकारियों के साथ सात निश्चय, ओडीएफ, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं और आवास योजनाओं आदि की समीक्षा बैठक हुई.

बैठक में सभी 19 प्रखंडों में से 16 नए आए प्रखंड विकास पदाधिकारियों समेत सभी संबंधित पदाधिकारियों को सात निश्चय योजना के अंतर्गत नल जल एवं पक्की नाली गली योजना की समीक्षा उपरांत लक्ष्य निर्धारित किया गया. जिसके तहत नौ प्रखंडों जीरादेई, लकड़ी नबीगंज, महाराजगंज, बड़हरिया, नौतन, सीवान, मैरवा व पचरुखी को 15 अगस्त 2018 तक शत-प्रतिशत खुले में शौच से मुक्त किया जाना है. शेष 10 प्रखंडों में 20 जुलाई तक कम से कम पांच-पांच पंचायतो को खुले में शौच से मुक्त किया जाना है. सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत पी एफ एम एस के अस्वीकृत आयोजनों का त्रुटि का निराकरण करते हुए उसे जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया गया. जिससे लाभुकों को समय इस योजना का लाभ मिल सके. धान अधिप्राप्ति के लिए डीसीईओ एवं सभी बीसीईओ को निर्देश दिया गया कि 30 जून तक 100% लक्ष्य को प्राप्त करना है एवं गेहूं अधिप्राप्ति में केंद्रों का रजिस्ट्रेशन पूरा करते हुए इसके लक्ष्य को भी प्राप्त करना है.

वहीं इस संदर्भ में जिलाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि यदि इस संदर्भ में किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर डीसीईओ एवं सम्बंधित बीसीईओ पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया गया कि सभी सरकारी अस्पतालों में पेयजल की गुणवत्ता की जांच कर एक सप्ताह के अंदर प्रतिवेदित करें. इसके बाद उन्हें सभी सरकारी विद्यालयों में भी इसी प्रकार पेयजल की गुणवत्ता की जांच कर प्रतिवेदित करना है. डीएम ने ये भी स्पष्ट किया कि इस संदर्भ में आम नागरिक भी अपने पेयजल की गुणवत्ता जांच हेतु उपरोक्त अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं.

You might also like

Comments are closed.