सीवान : रात के साढ़े 11 में सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम, तीन अवैध एम्बुलेंस चालक व एक गैर सरकारी और एक स्टाफ गिरफ्तार
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान सदर अस्पताल में बुधवार की रात उस समय हड़कंप मच गई जब देर रात साढ़े 11 बजे के करीब जिलाधिकारी महेंद्र कुमार अचानक से अस्पताल के औचक निरीक्षण को पहुंच गए.
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक डीएम के अचानक से पहुंचने पर सदर अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था एकदम से उनके सामने उजागर हो गयी जिसपर डीएम खासा नाराज हो गए. औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में अवैध रूप से लगे एक निजी एम्बुलेंस चालक को पकड़ एक चाटा भी लगाया किसके बाद उनके साथ मौजूद अंगरक्षकों और पुलिस के जवानों ने उस एम्बुलेंस चालक की जमकर पिटाई कर डाली. उस एम्बुलेंस चालक की निशानदेही पर अस्पताल परिसर में लगे दो अन्य एम्बुलेंस चालको को भी गिरफ्तार किया गया.
वहीं डीएम जब आपातकालीन कक्ष में पहुंचे तो वहां का नजारा देख दंग रह गए. इमरजेंसी वार्ड में उन्होंने एक गैर सरकारी वीरेंद्र प्रसाद नामक युवक को डॉक्टर बन मरीजो का इलाज करते पाया. पूछे जाने पर उसने खुद को वहां का पुराना कर्मी बताया जिसपर डीएम उसे भी चाटा मारते हुए सिपाहियों के हवाले कर दिया. सिपाहियों ने वीरेंद्र प्रसाद की भी जमकर धुनाई की. इस दौरान वीरेंद्र के मोबाइल पर अस्पताल के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जनार्धन प्रसाद का कॉल आ गया. जिसे देख डीएम भड़क उठे और सिपाहियों को भेज जनार्धन प्रसाद को भी गिरफ्तार करा लिया. इमरजेंसी वार्ड के बाद डीएम ने महिला वार्ड का रुख किया जहां एक महिला सिपाही को बिना वर्दी के वार्ड में घूमते हुए पाया. इसके अलावें अस्पताल के कोई भी कर्मी अपने यूनिफॉर्म में नजर नहीं आये. जिसको संज्ञान में लेते हुए डीएम ने अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को सभी पर शो-कॉज करने का निर्देश दिया.
Comments are closed.