Abhi Bharat

सीवान : डीएम ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण तो मच गयी अफरा-तफरी

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान सदर अस्पताल में गुरूवार को उस समय अफरा तफरी मच गयी जब अस्पताल में एक आयोजित एक गैर सरकारी संगठन के कार्य्रम में शिरकत करने आये जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने अस्पताल का निरीक्षण करना शुरू कर दिया. डीएम ने अस्पताल के सभी वार्डो का औचक निरिक्षण करने के साथ साथ अस्पताल परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया.

बता दें कि गुरुवार को एक गैर सरकारी संगठन द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिया पौष्टिक आहार के नि:शुल्क वितरण हेतु सदर अस्पताल में कैंप लगाया गया था. जिसमे संगठन की ओर से सीवान के डीएम महेंद्र कुमार को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था. डीएम महेंद्र कुमार ने निश्चित समय पर अस्पताल जाकर कैम्प का उद्घाटन किया. लेकिन उसके बाद वे सदर अस्पताल के औचक निरीक्षण पर निकल पड़े. जिसके बाद अस्पताल में अफरा तफरी मच गयी. डीएम के वार्डो और कार्यालयों में पहुँचने के पूर्व ही स्वास्थ्यकर्मी से लेकर चिकित्सक और कर्मचारी अपने आप को दुरुस्त करने में लग गयें. अपने निरीक्षण में डीएम ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, पुरुष और महिला वार्डों के साथ साथ ओपीडी का भी निरक्षण किया. वहीं अस्पताल की सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया. हालाकि इस दौरान डीएम ने सभी व्यवस्थाओं पर अपनी संतुष्टि जाहिर की और बेहतरी के लिए सिविल सर्जन व अस्पताल प्रबंधक को कुछ आवश्यक निर्देश दियें.

इस दौरान सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र झा, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एम के आलम, अस्पताल प्रबंधक निशांत सागर, डीपीएम विश्मोहन कुमार सहित सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.