Abhi Bharat

सीवान : मतदाता दिवस पर डीएम ने मतदाताओं को दिलाई मतदान करने की शपथ

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में गुरूवार को मतदाता दिवस मनाया गया. जहाँ डीएम महेंद्र कुमार द्वारा पहली बार मतदाता बने मतदाताओं के बीच उनके वोटर आई कार्ड का वितरण किया गया वहीं मतदाताओं को मतदान करने की शपथ भी दिलाई गयी.

बता दें कि शहर के टाउन हॉल में जिला निर्वाचन विभाग द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्घाटन डीएम महेंद्र कुमार के  साथ एएसपी कार्तिकेय शर्मा, सदर एसडीओ अमन समीर, डीडीसी विदुभूषण चौधरी व उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास  ने संयुक्त रूप दिप प्रज्वलित कर किया. वहीं उद्घाटन के बाद सेंट जेवियर स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत गान की प्रस्तुति की गयी. जिसके बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में जिलाधिकारी ने पहली बार वोटर बने मतदाताओ को वोटर कार्ड प्रदान किया. साथ ही निर्वाचक साक्षरता क्लब का भी उद्घाटन किया गया. वहीं नोडल पदाधिकारी सह उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास ने मंच संचालन किया.

इस मौके पर एएसपी और सदर एसडीओ सहित डीसीएलआर राम बाबू बैठा, डीपीओ राज कुमार, डीपीआरओ संदीप कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता मनोरंजन सिंह व कई गणमान्य लोग मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.