Abhi Bharat

सीवान : डीएम ने निर्वाचन सूची के पुनरीक्षण को लेकर सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को विशेष अभियान दिवस मनाने का दिया निर्देश

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सीवान सुश्री रंजीता द्वारा सीवान जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निदेशित किया गया है कि दिनांक 1 नवंबर 2019 की तिथि के आधार पर निर्वाचन सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के क्रम में 14,18 और 21 अक्टूबर को विशेष अभियान दिवस के रूप में मनाया जाना है.

बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेश के आलोक में डीएम ने कहा कि पुनरीक्षण अवधि में आम जनों की अत्यधिक सहभागिता एवं पीडब्ल्यूडी मतदाताओं का नाम निर्वाचन सूची में सम्मिलित करने के अधिक संबंधित बीएलओ अनिवार्य रूप से कार्यालय अवधि में संबंधित मतदान केंद्र पर रहेंगे तथा आवेदकों से दावा आपत्ति प्राप्त करेंगे उक्त तिथि को संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अपने क्षेत्र में भ्रमण सभी मतदान केंद्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा पीडब्ल्यूडी मतदाताओं का निबंधन हो सके. इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे. अपने संबंधित विधानसभा क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे.

गौरतलब है कि महिला मतदाताओं, युवा मतदाताओं तथा पीडब्ल्यूडी मतदाताओं का नाम निर्वाचक सूची में सम्मिलित किए जाने हेतु जागरूकता अभियान चलाने के संदर्भ में 22 अक्टूबर को एक बैठक का आयोजन किया गया है. जिसमें अहर्त्ता तिथि 1 नवंबर 2019 के आधार पर फोटो निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अधिक से अधिक योग्य मतदाताओं का नाम निर्वाचक सूची में जोड़ने तथा सेक्स रेसियो में वृद्धि हेतु महिला समूह का आशा कार्यकर्ता आंगनबाड़ी सेविका एवं स्वयं सहायता समूह का विशेष बैठक आयोजित कर ऐसे व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाने हेतु प्रेषित करते हुए जन जागरण लाने के उद्देश्य से 22 अक्टूबर को 1:00 अपराह्न में समाहरणालय सभागार में बैठक का आयोजन भी किया गया है.

You might also like

Comments are closed.